इंजीनियर के घर से इतना कैश मिला, छापेमारी टीम के भी होश उड़ गए

पटना (एजेंसी)। बिहार के किशनगंज और पटना के दानापुर स्थित दो ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने इंजीनियर संजय कुमार राय के किशनगंज और पठना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उनके घर से करीब 5 करोड़ रुपये बरामद किए गए। इसके अलावा भारी मात्रा में गहने और अन्य कीमती सामान भी मिलने की संभावना है। नोटो की गिनती जारी है। विजिलेंस टीम ने संजय राय के खिलाफ आय से अधिक संपित्त का मामला दर्ज कर लिया है। इसके आलवा साथ ही इंजीनियर के एक कैशियर के घर पर रेड हुई है।

दो दिन पहले भागलपुर के पूर्व उप महापौर के कई ठिकानों पर आयकर का छापा

इससे पहले बिहार में भागलपुर के पूर्व उप महापौर एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास पासवान गुट) के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा सहित कई लोगों के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटना से आए आयकर विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में अलग- अलग टीम ने आज सुबह से ही पूर्व उप महापौर राजेश वर्मा और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से भागलपुर शहर स्थित पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इसके अलावा वर्मा के पूर्णिया और झारखंड के देवघर के प्रतिष्ठानों पर भी छापा मारा गया। वर्मा वर्ष 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव लोजपा रामविलास गुट के प्रत्याशी के रूप में लड़ चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने भागलपुर शहर के कचहरी चौक के पास अवस्थित पंचवटी होटल के मालिक दिलीप राय, नाथनगर के जमीन कारोबारी विजय यादव, वैजानी के मृत्युंजय सिंह, चुनिहारी टोला के जानी संथालिया, मनीष जालान, राकेश शर्मा और सुलतानगंज शहर के शिवम चौधरी के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान टीमों के साथ सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती थी। सूत्रों ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में प्रमुख लोगों के प्रतिष्ठानों एवं घरानों पर आयकर विभाग की टीमों की छापेमारी चल रही है और अगले एक-दो दिनों तक चल सकती है। क्योंकि उनलोगो पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और आयकर की चोरी का मामला है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।