डॉक्टरों के कमरे, दवा स्टोर व कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की
- दिनभर स्वास्थ्य विभाग में मचा रहा हड़कंप
- कई कर्मचारी ड्यूटी पर मिले नदारद
भटिंडा (अशोक वर्मा)। भटिंडा के शहीद भाई मनी सिंह सिविल अस्पताल में सुबह विजीलैंस विभाग ने औचक छापेमारी की। अस्पताल में डीएसपी तथा अन्य कर्माचारियों द्वारा अस्पताल के रिकार्ड की चैकिंग की गई।
इस दौरान इमरजेंसी वार्ड के अलावा पुरुष वार्ड, महिला वार्ड सहित कर्मचारियों की हाजिरी, दवाई स्टोर के अलावा विभिन्न डाक्टरों के कमरे, एंबुलैंस, जनरेटर सेट, एक्सपायरी दवाइयों के अलावा कई विभागों की पड़ताल की गई।
रजिस्टर कब्जे में लिया:
विभाग के लगभग डेढ़ दर्जन के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से की गई इस चैकिंग से पूरा दिन सेहत विभाग में हड़कंप मचा रहा। विजिलेंस विभाग की टीम की ओर से टीम की अगुवाई कर रहे एसएसपी विजिलेंस जगजीत सिंह भुगताना द्वारा लगभग सवा आठ बजे के करीब सिविल अस्पताल में छापेमारी की गई।
टीम ने अस्पताल में पहुंचते ही हाजिरी रजिस्टर को कब्जे में ले लिया तथा अस्पताल के ओपीडी के अलावा अलग-अलग वार्डों की चैकिंग कर स्टाक रजिस्टर को भी कब्जे में ले लिया।
डाटा एंट्री में मिली खामियां:
एसएसपी विजिलेंस जगजीत सिंह भुगताना ने बताया कि विभाग की ओर यह रूटीन चैकिंग है। उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान कुछ कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। कुछ कर्मचारियों द्वारा रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया था व कंप्यूटर आपरेटरों द्वारा सही तरह से डाटा इंट्री नहीं की गई थी इस संबंध में विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार कर जांच के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
डॉक्टरों संबंधी मिली थी शिकायत:
एसएसपी विजिलेंस जगजीत सिंह भुगताना ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि अस्पताल के डॉक्टर सही समय पर अस्पताल में उपस्थित नहीं होते और शहर के निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस करते हैं जिस कारण सरकारी अस्पताल में मरीजों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि चैकिंग में लगभग सभी डॉक्टर ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।