पटवारी के खिलाफ विजीलेंस थाना लुधियाना में मामला दर्ज कर लिया गया
लुधियाना(सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना जिले के कस्बा जगराओं में विजीलेंस ने एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि प्लाट के इंतकाल के एवज में उसने 6 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। हालांकि पीड़ित के मुताबिक पटवारी ने 10 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन बात 6 हजार में तय हो गई। बहरहाल पटवारी के खिलाफ विजीलेंस थाना लुधियाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले का पीड़ित गगनदीप सिंह मूल रूप से मोगा जिले के गांव चूहड़चक्क का रहने वाला है और इन दिनों सिधवां स्थित गर्ल्स कॉलेज के क्वार्टर में रह रहा है।
मिली जानकारी अनुसार 2016 में उसने जगराओं में एक प्लाट खरीदा था। इसके इंतकाल के एवज में पटवारी ने रिश्वत मांगी थी, नहीं देने पर उसने स्टाम्प ड्यूटी में कमी का आॅब्जेक्शन लगाकर प्लाट की खरीद-बेच पर रोक लगवा दी। जब इस रिपोर्ट को खारिज करवाने के लिए बात की तो अगवाड़ गुर्जरां के तत्कालीन पटवारी जसपाल सिंह ने रिपोर्ट को सही करने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद 6 हजार रुपए में सौदा तय हो गया, वहीं गगनदीप सिंह ने इसकी शिकायत विजीलेंस को कर दी थी। विजीलेंस की टीम ने उसे 6 हजार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को इंस्पेक्टर रजिंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ सरकारी गवाह करनबीर सिंह ईटीओ और रुद्रमणि शर्मा ईटीओ की मौजूदगी में अंजाम दिया है। फिलहाल पटवारी के खिलाफ विजीलेंस थाना लुधियाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।