Hemkunt Express Accident: पंजाब में रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता! हेमकुंट एक्सप्रेस के यात्री बाल-बाल बचे

Hoshiarpur News
Hemkunt Express Accident: पंजाब में रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता! हेमकुंट एक्सप्रेस के यात्री बाल-बाल बचे

पंजाब में रेल हादसा टला

Hemkunt Express Accident: होशियारपुर (ब्यूरो)। पंजाब में टांडा उर्मुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता के चलते मंगलवार तड़के एक संभावित दुर्घटना टल गई, जिससे हेमकुंट एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। जालंधर के राजकीय रेलवे पुलिस के स्टेशन हाउस आॅफिसर (एसएचओ) इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि रात करीब 1:30 बजे, जालंधर-जम्मू रेल मार्ग पर सिग्नल हरा नहीं होने के कारण हरिद्वार से जम्मू जा रही हेमकुंट एक्सप्रेस को चंडीगढ़ कॉलोनी के पास टांडा उर्मुर स्टेशन के बाहरी इलाके में रुकना पड़ा। Hoshiarpur News

Canada:चार दिन से लापता पंजाब के डेरा बस्सी की छात्रा कनाडा में समुद्र किनारे मृत मिली

ट्रैक पर मिले पत्थर और लोहे के टुकड़े

इस अप्रत्याशित ठहराव ने सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा कर दीं और संभावित व्यवधान का संकेत दिया। यह देखते हुए कि ट्रैक पॉइंट नहीं बदले गए थे, टांडा उर्मुर के स्टेशन मास्टर ने तुरंत एक पॉइंटमैन को स्थिति का निरीक्षण करने के लिए भेजा। पॉइंटमैन ने पाया कि ट्रैक पत्थरों से अवरुद्ध था और उस पर लगभग तीन इंच लंबा लोहे का टुकड़ा भी रखा हुआ था। त्वरित सूझबूझ का परिचय देते हुए पॉइंट्समैन ने लगभग 10 मिनट में अवरोध को हटा दिया, जिससे हेमकुंट एक्सप्रेस केवल 15 मिनट की देरी से अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सकी।

अधिकारियों को संदेह है कि यह कोई गड़बड़ी है और उन्होंने इसे जानबूझकर व्यवधान पैदा करने का प्रयास बताया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू कर दी। आरपीएफ और जीआरपी दोनों ने मकसद का पता लगाने और उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सभी संभावित कोणों से संयुक्त जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि जांच के नतीजे के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। Hoshiarpur News

Supreme Court: वक्फ बॉर्ड को बड़ा झटका! वक्फ अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट की आई ये बड़ी अपडेट!