विजीलैंस ने एएफएसओ को बीस हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Vigilance, Nabbed, ASFO, Bribe, Punjab

सरकारी डीपू का लाईसेंस जारी करवाने बदले मांगे थे 25 हजार रूपये

पटियाला। विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से फूड सप्लाई कार्यालय सनौर के एएफएसओ को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया। उक्त एएफएसओ द्वारा यह रकम सस्ते राशन का सरकारी डीपू का लाईसेंस जारी करवाने बदले मांगी गई थी। विजीलैंस ब्यूरो के एसएसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि जगविन्दर सिंह पुत्र समसेर सिंह निवासी गांव भानरी जिला पटियाला ने अपने गांव भानरी में सस्ते राशन का सरकारी डीपू खोलने के लिए सरकारी फीस भरने के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज फूड सप्लाई विभाग पटियाला में अप्लाई किया हुआ था।

सरकारी गवाहों की उपस्थिती में रिश्वत लेते किया गिरफ़्तार

गांव भानरी का प्रभार जीवन कुमार एएफएसओ के पास होने के कारण सारी फॉरमैल्टी इसकी तरफ से ही पूरी करवाई गई थी। उक्त एएफएसओ ने जगविन्दर सिंह का सरकारी डीपू का लाईसैंस जारी करवाने बदले 25 हजार रुपये की मांग की थी व सौदा 20 हजार रुपये में तय हो गया। विजीलैंस के इंस्पैंक्टर प्रितपाल सिंह ने टीम सहित सरकारी गवाहों की उपस्थिती में 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया गया। विजीलैंस की टीम में एएस आई पवित्र सिंह, कुन्दन सिंह, विजय, शाम सुंदर, हरमीत सिंह व सुखविन्दर सिंह मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।