Bribe Arrested: पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पंजाब पुलिस के इंस्पैक्टर को 1 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। इससे पहले उक्त इंस्पैक्टर द्वारा 50 हजार रुपये की पहली किश्त वसूल की गई थी। इस संबंधी जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस के इंस्पैक्टर गुरिन्द्र सिंह जो कि इंचार्ज एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ.) जिला पटियाला के तौर पर अपनी सेवाएं निभा रहा था। उक्त पुलिस कर्मचारी को पूजा, निवासी गांव रोहटी पुल तहसील नाभा, जिला पटियाला द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। Patiala News
शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो पहुंचकर आरोप लगाया कि आरोपी इंस्पैक्टर उसके पिता को तीन लाख रूपये की रिश्वत न देने की सूरत में उसे झूठे केस में फंसाने की धमकियां दे रेहा था, लेकिन सौदा 1.50 लाख में तय हो गया। उक्त आरोपी ने रविवार को 50 हजार रुपये रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर लिए थे। इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर उक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्त्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंधी आरोपी के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज किया गया है। इस आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा व इस मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।
Diwali 2024: मिट्टी के दीपक खरीदें ताकि गरीब के घर में भी मने दिवाली!