श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ/राजकुमार)। विजिलेंस ने श्री मुक्तसर साहिब के पीएसपीसीएल (PSPCL) के जेई सतनाम सिंह को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस जेई पर गुरभेज सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। गुरभेज सिंह ने विजिलेंस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उनका दरवेश बस सेवा के नाम पर ट्रांसपोर्ट का काम है। Punjab Vigilance Bureau
इस परिवहन की एक बस 7 अगस्त को आदेश अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब के शिक्षार्थी को बठिंडा ले जा रही थी। वापस आते समय आदेश अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब के मुख्य गेट के बाहर इस बस की छत बिजली गिरने की चपेट में आ गई। जिससे बिजली के दो खंभे टूट गये और बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इसलिए उक्त केस को रफा-दफा करने के लिए 5 हजार रुपए की मांग की थी। Punjab Vigilance Bureau
इस आरोपी को विजीलैंस की पूरी टीम इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह, इंस्पेक्टर रुपिंद्रपाल कौर, सब इंस्पेक्टर सुखमंदर सिंह एएसआई नरेंद्रपाल कौर, एएसआई मुख्तयार सिंह, मुख्य मुन्शी गुरतेज सिंह, रीडर जगदीप सिंह, एच सी करनैल सिंह, एच सी गुरकीरत सिंह, सिपाही रणजीत सिंह, सुखचैन सिंह सहित सरकारी गवाह की उपस्थिति में पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगी हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो ने थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की दी है। Sri Muktsar Sahib News
यह भी पढ़ें:– Hacked: पंजाबी सिंगर रायकोटी और कलाकार परमिंद्र गिल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक