खरखौदा (हेमंत कुमार)। 40वीं सीनियर नेशनल नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि 01 से 04 मार्च 2023 को नागपुर, महाराष्ट में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी विधि ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्पोर्ट्स क्लब खरखौदा का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में विधि का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, विधि के पिता जी बिजेन्द्र माता जी संजीता देवी, हर्ष दहिया आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विधि को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विधि ने बताया कि वह हरियाणा की टीम की वाईस कैप्टन है। फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने दिल्ली की टीम को 46-30 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
यह भी पढ़ें:– दो स्थानों पर नाकाबंदी कर दर्जनों बिना दस्तावेजों के बाईक जब्त
विधि ने बताया कि वह इससे पहले साउथ एशियन गेमस में रजत पदक व 6 बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है। खेल कोटे के तहत ही उसका एडमिशन दिल्ली युनिवर्सिटी में हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विधि एक बेहतरीन नैटबाल की खिलाड़ी है। खेलों में पदक जीतने पर वह अब तक 12 लाख रू सरकार द्वारा प्राप्त कर चुकी है। भविष्य में भी विधि और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करती रहेगी। विधि की माता संजीता देवी व पिता बिजेन्द्र ने बताया कि विधि ने आरंभ से प्रताप विद्यालय में पढ़ी है और नैटबाल खेल का अभ्यास किया है। प्रताप विद्यालय में खेलों की अतंरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं उपलब्ध हैं इसी के परिणामस्वरूप हमारी बेटी यह सफलता प्राप्त करने में सफल रही है। हम अपनी बेटी का सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को देते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।