राव इन्द्रजीत की जिद्द बनी भाजपा की मुसीबत

Vidhan Sabha Election

29 को भाजपा, कांग्रेस 30 को करेगी टिकटों की घोषणा | Vidhan Sabha Election

चंडीगढ़ (सच कहूँ डेस्क)। केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी से अपनी बेटी को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिलाने की जिद्द पर अड़ गए हैं। वे उनको टिकट दिलाने के लिए अपना मंत्री पद तक त्यागने को तैयार हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राव इन्द्रजीत सिंह ने भाजपा आलाकमान से अपनी बेटी के लिए बीरेन्द्र सिंह के परिवार का हवाला देकर टिकट मांगी है। उन्होंने यह मांग करते हुए केन्द्रीय मंत्रिमंडल से अपने इस्तीफे की पेशकश भी कर दी है।

अपनी इस पेशकश में उन्होंने कहा है कि जब केन्द्रीय इस्पात मंत्री बीरेन्द्र सिंह द्वारा मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने पर उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह को गत लोकसभा चुनाव में टिकट दिया जाना सही था तो अब मेरी बेटी को भी विधानसभा चुनाव में टिकट दी जाए, क्योंकि मैं भी अपनी बेटी को टिकट दिए जाने की स्थिति में मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश दे रहा हूं।

  • उधर फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने बेटे के लिए विधानसभा चुनाव की टिकट मांगी है।
  • दोनों कद्दावर नेताओं की इस जिद्द ने भाजपा की मुसीबत बढ़ा दी है। वहीं भाजपा 29 सितम्बर को उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

कृष्ण पाल गुर्जर अपने बेटे की टिकट के लिए अड़े

  • फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी अपने बेटे के लिए विधानसभा चुनाव की टिकट मांगी है।
  • पार्टी आलाकमान फैसला: सांसदों के परिवार के सदस्य को हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दी जाएगी।

सभी मौजूदा 17 विधायकों को मिलेगा टिकट: शैलजा

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलेगी।
  • यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने वीरवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद दी।
  • उन्होंने बैठक में बाकी कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन के प्राथमिक मानदंड भी तय किये।

उन्होंने बताया कि टिकट के दावेदारी के लिए लगभग साढेÞ तीन हजार आवेदनों पर मंथन के लिए 28 और 29 सितम्बर को जांच कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद 30 सितंबर को कांग्रेस पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी और उसी दिन पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है। उधर कांग्रेस चुनाव घोषणा समिति की बैठक किरण चौधरी की अध्यक्षता में आज 3 बजे होगी।

बैठक से नदारद रहे तंवर, कहा- कुछ लोगों को मेरी शक्ल पसंद नहीं

बैठक में विधायक दल नेता भूपेन्द्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, एचएस हुड्डा, अजय यादव, फूलचंद मुलाना, रघुवीर सिंह कादयान, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुलदीप शर्मा, आनंद डांगी, करण दलाल, आफताब अहमद, शादीलाल बतरा, बजरंग दास गर्ग, जयवीर बाल्मिकी, जयपाल लाली, पंडित रामजी लाल, परमवीर सिंह, शमशेर सिंह गोगी, अनिल धनतोरी, रणजीत मेहता, अजय चौधरी, सुभाष बतरा, श्रीकृष्ण हुड्डा, राव नरेन्द्र, राव धर्मपाल, जरनैल सिंह, बिमला सरोहा, आशीष दुआ, वीरेंद्र राठौर उपस्थित रहे लेकिन अशोक तंवर बैठक में नहीं पहुंचे और प्रतिक्रिया देते हुए कहा कुछ लोगों को मेरी शक्ल पसंद नहीं है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।