बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की सोशल मीडिया पर वापसी ने धूम मचा दी है। पूज्य गुरू जी द्वारा दिन में दो बार लाइव आकर साध-संगत को दिए जा रहे प्रवचनों का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। जब से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां उत्तर प्रदेश के बरनावा स्थित आश्रम में पधारे है, तब श्रद्धालुओं की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है। कभी इंस्टाग्राम तो कभी यूट्यूब चैनल पर दिन में दो-तीन बार पूज्य गुरु जी के दर्शन करके व अनमोल वचनों को श्रवण करके साध-संगत निहाल हो रही है।
वहीं पूज्य गुरु जी के दर्शनों ने बेजान शरीरों में जान डाल दी है। पूज्य गुरु जी के लाइव आने का साध-संगत में ऐसा जुनून सवार है कि वह निर्धारित समय से पहले ही अपने सभी काम-धंधे निपटा के मोबाइल के समक्ष बैठकर पूज्य गुरु जी के लाइव आने का इंतजार करते हंै और लाइव आने के पश्चात पूज्य गुरु जी के एक-एक अनमोल वचनों को बच्चों से लेकर बुजुर्गों, नौजवानों व महिलाओं सहित सभी बड़े ध्यानपूर्वक सुनते हैं। गौरतलब हैं कि पूज्य गुरु जी द्वारा कोई भी की गई पोस्ट, वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में छा जाती है।
इंस्टाग्राम पर पूज्य गुरु जी के फॉलोअर्स 10 लाख पार
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचन और दिनचर्या से जुड़े वीडियो का साध-संगत के साथ-साथ आमजन भी अपने जीवन में खूब लाभ उठा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही दिनों में पूज्य गुरु जी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स का आंकड़ा वीरवार को एक मिलियन (10 लाख) को पार कर गया और ये सिलसिला बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस खुशी में आदरणीय साहिबजादी बहन हनीप्रीत इन्सां ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की जानकारी और एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पूज्य गुरु जी बहन को आशीर्वाद दे रहे हैं। इस पोस्ट को पूज्य गुरु जी ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया।
पोस्ट में बहन हनीप्रीत इन्सां ने लिखा, ‘‘गुरु पापा को इंस्टाग्राम फैमिली 1 मिलियन होने पर बधाई। आपकी प्रेरणा और शिक्षाओं ने सम्मानजनक जीवन जीने के हमारे राह को रोशन किया है। हम करोड़ों लोगों को समय-समय पर मानवता भलाई कार्यों की प्रेरणा देकर इन्सानियत को जिंदा रखने के लिए हम हमेशा आपके ऋणी रहेंगे।’’
30 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑफिशियल पेज पर देखे वीडियो
वहीं पूज्य गुरू जी के पिछले सात वीडियो जो कि कुछेक मिनटों के ही हैं, उन्हें 30 लाख के करीबन लोग देख चुके हैं जबकि हर वीडियो को लाखों लोग डाउनलोड करके अपने अपने फोन में सहेज चुके हैं। पूज्य गुरू जी के वीडियो न केवल यूट्यूब से डाउनलोड हो रहे हैं बल्कि फेसबुक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया साइट्स के विभिन्न पेजों पर भी अपलोड होकर धूम मचा रहे हैं। इसी के साथ-साथ सोशल मीडिया मैसेंजर एप्स जैसे वट्सअप, सिग्नल, टेलेग्राम आदि पर भी करोड़ों बार ये वीडियो शेयर किए जा चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।