सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम पर वीडियो के माध्यम से आमजन व युवा पीढ़ी को संदेश दिया। भगवान को पाने के लिए भक्तों के अंदर सबसे पहला गुण होना चाहिए दृढ़ यकिन। दृढ़ यकीन से इन्सान भगवान को पा सकता है। कैसे भी गमों के पहाड़ टूट जाए, सारी दुनिया बुरा बोलने लग जाए, अगर आपके अंदर दृढ़ यकीन है तो आपके हौंसले अगर बुलंद है तो आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं, जिसकी आपने कल्पना नहीं की होती।
उदाहरण देख लिजिए मीराबाई, को कौन जानता था, उन पे ऐसे-ऐसे पहाड़ तोड़े गए, जो वो सहन करने के वो लायक नहीं थी, लेकिन उनके अंदर जो बैठा था, उसने वो सब कुछ उनसे सहन करवाया, आज दूसरों को कोई याद नहीं करता, लेकिन मीराबाई का नाम दुनियां के कोने-कोने में लोग ज्यादातर जानते हैं, वजह दृढ़ यकीन उन्होंने अपने यकीन को डोलने नहीं दिया। जो आज के दौर में, आज के समय में, अपनी जगह से नहीं हिलते, ओम राम पर दृढ़ यकीन रखते हैं, उस दृढ़ यकीन की वजह से वो जरूर खुशियां हासिल करेंगे। उनका नाम भी राम जी की कृपा से दोनों जहां में मशहूर हो जाएगा।
सिर्फ नाम के लिए मत सोचिए, जिंदगी में वो तमाम खुशियां मिलेगी जो आप कल्पना करते हैं, या यूं कहलिजिए ठग्गी, बेईमानी, भ्रष्टाचार से जो लोग कमाते हैं, आप दृढ़ यकीन रखिए प्रभू पे उससे कई गुणा ज्यादा और हकहलाल से ईमानदारी से हासिल कर पाएंगे। और दृढ़ यकीन का मतलब ईश्वर की भक्ति जरूरी है, इन्सानियत की सृष्टि की सेवा जरूरी है और फिर दृढ़ यकीन होना जरूरी है तो यकीन मानों ये सब करके देख लिजिए अगर फल ना मिले तो कहिए फकीर झूठ बोलता है लानत है और अगर फल मिल गया तो।
पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें
पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।