थाने में मेज पर रखी नोटों की गड्डियों का विडियो वायरल

Video of bundles of notes kept on the table sachkahoon

डीएसपी बोले : दहेज मामले को सुलझाने के दौरान का है विडियो

टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। फतेहाबाद जिले के टोहाना थाने में महिला पुलिस कर्मचारी के सामने मेज पर नोटों की गड्डियां रखे होने और पास में बैठे कुछ लोगों द्वारा नोट गिनने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने जहां वीडियो में दिख रही महिला पुलिस कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं टोहाना डीएसपी बिरम सिंह को मामले की जांच सौंप गई है। डीएसपी बिरम सिंह का कहना है कि उन्होंने इस मामले में जांच शुरू करते हुए वीडियो में दिख रहे दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया है। वहीं महिला पुलिस कर्मचारी से भी जवाब तलब किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 15 सितम्बर को गांव दिवाना निवासी एक युवती जोकि पंजाब में विवाहित है, का अपने पति व ससुरालजनों के साथ मन-मुटाव चल रहा था। इस सम्बंध में दोनों पक्षों की तरफ से लोग पंचायत के लिए थाना शहर टोहाना में आए थे। दोनों पक्षों में हुई बातचीत में मामले के निपटान को लेकर सहमति बनी थी। इसमें दहेज का सामान, ज्वैलरी व पैसों का लेन-देन अपनी मर्जी से किया था। शहर थाने में बाहर बैठने की जगह नहीं थी, जिस पर पंचायत में आए लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से अंदर बैठकर लेन-देन करने की गुहार लगाई थी। इसके बाद उक्त लोग थाने में बैठकर पैसों का लेन-देन करते दिख रहे हैं।

उन्होंने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों को बुलाया गया है। यह मामला सामने आने के बाद निर्णय लिया गया है कि थाने में किसी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं होगा। पंचायती तौर पर जो समझौता होगा, उसका लेन-देन थाने से बाहर करना होगा। इस मामले में परिवार द्वारा जानबूझ कर वीडियो वायरल कर बदनाम करने के आरोप लगाने और कार्यवाही की मांग करने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि अगर पुलिस के पास ऐसी कोई शिकायत आती है तो विभाग द्वारा वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।