वकीलों व नायब तहसीलदार में नोकझोंक का वीडियो वायरल

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। पत्रावली से पत्र को गायब करने को लेकर अधिवक्ताओं और नायब तहसीलदार में तीखी नोकझोंक हो गई। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं गुस्साए अधिवक्ताओं ने तहसील कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है। सोमवार को अधिवक्ताओं ने ऊंचागांव के नायब तहसीलदार विजेंद्र सिंह पर काश्तकार की संक्रमणीय भूमि की पत्रावली से लेखपाल व कानूनगो की रिपोर्ट संबंधी पत्र को गायब करने का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं व नायब तहसीलदार के बीच तहसीलदार चेंबर में आरोप-प्रत्यारोप के साथ तीखी नोकझोंक हुई।

यह भी पढ़ें:– गन्ने से लदा ट्रक हाईवे किनारे लगे विद्युत पोल को तोड़ते हुए पलटा, टला बड़ा हादसा

जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील में भ्रष्टाचार वह तहसील कर्मियों की कार्यशैली के विरोध में अधिवक्ता अपने कार्य से विरत चल रहे है। आरोप लगाते हुए कहा कि नायब तहसीलदार द्वारा एक काश्तकार की संक्रमणीय भूमि दर्ज की पत्रावली से लेखपाल व कानूनगो की रिपोर्ट संबंधी पत्र को गायब कर दिया गया। जिसके कारण अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। नायब तहसीलदार विजेंद्र सिंह ने बताया कि दाखिला खारिज की फाइल देरी कराने को लेकर कुछ अधिवक्ताओं की समस्या थी। जिसका निस्तारण कर दिया गया है। पत्रावली से पत्र गायब करने का आरोप निराधार है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।