लोग उठा रहे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
सच कहूँ/राजू, ओढां। पिछले कुछ दिनों से सरसा पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर यातायात विभाग की इंटरसेप्टर गाड़ी पर कार्यरत कर्मचारियों पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी का गांव साहुवाला-प्रथम से पंजुआना के मध्य का हैं। वीडियो में हाईवे पर होमगार्ड के कर्मचारी वाहनों को रूकवा रहे हैं, जबकि गाड़ी में बैठे कर्मचारी चालान कर रहे हैं।
वीडियो में कर्मचारियों द्वारा बाइक सवार युवक से पूछा जा रहा है कि वह कहां से आ रहा हैं। जिस पर उक्त युवक ने कहा कि वह गांव सिंघपुरा से है और पेशी से आ रहा है। वीडियो में युवक होमगार्ड के कर्मचारी को 500 रूपये देकर कह रहा है कि कम से काम नहीं चलेगा क्या। हालांकि अभी तक ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उक्त युवक ने होमगार्ड को पैसे चालान के दिए या बाइक छोड़ने की एवज में खर्चा-पानी। लोग वीडियो देखकर चर्चा करते हुए रिश्वत की बात कहकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
सीएम विंडो व उच्चाधिकारियों से की है शिकायत
वहीं कुछ लोग वीडियो बनाने वाले युवक को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इस मामले में सिंघपुरा निवासी उक्त युवक का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। युवक अपना नाम कुलदीप सिंह बता रहा है। युवक का कहना है कि वह 15 अप्रैल को सरसा पेशी पर गया था। वापिस आते समय पंजुआना के निकट इंटरसैप्टर विभाग के कर्मचारियों ने उसे हाथ देकर रूकवा लिया। युवक का कहना है कि उसके पास सभी कागजात पूरे थे, लेकिन फि र भी उससे कर्मचारियों ने 500 रूपये रिश्वत ली। युवक का कहना है कि उसने इसकी शिकायत सीएम विंडो व उच्चाधिकारियों से की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।