तमंचे से फायर करते हुए युवक की वीडियों वायरल

Mumbai News
Mumbai News: बच्चा बेचने का मामला: महिला डॉक्टर गिरफ्तार

Social Media News: कैराना। देशी तमंचे से फायर करते हुए युवक के दो अलग-अलग वीडियों वायरल हुए है। वायरल वीडियों पर संज्ञान लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंगलवार को एक युवक के देशी तमंचे के साथ में दो अलग-अलग वीडियों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए है। वायरल वीडियों में युवक हाथ में लिए तमंचे से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियों रात के समय के है। जो 12 व 14 सेकेंड के है। Kairana News

वीडियों में एक अन्य व्यक्ति की आवाज भी सुनाई पड़ रही है, जो तमंचाधारी युवक को फायर करने को बोल रहा है। वीडियों में नजर आ रहा युवक कस्बे के मोहल्ला छड़ियान का निवासी बताया गया है। आरोपी व्यक्ति आपराधिक पृष्ठभूमि का है, जो पूर्व में भी चर्चाओं में रहा है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि वायरल वीडियों संज्ञान में आया है। मामले की जांच करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी है। Kairana News

घर में घुसकर बालक पर जानलेवा हमले का आरोप