विदर्भ ने छह विकेट गंवाकर बनाए 245 रन, अभी 85 रन पीछे

Vidarbha scored 245 runs by losing six wickets still 85 runs behind

वाडकर 50 रन और कार्नेवार 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

नागपुर (एजेंसी)। रणजी चैंपियन विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप मैच के दूसरे दिन बुधवार को छह विकेट खोकर 245 रन बना दिए। विदर्भ अभी (Vidarbha scored 245 runs by losing six wickets still 85 runs behind) शेष भारत के 330 रन के स्कोर से 85 रन पीछे है। शेष भारत की टीम कल आखिरी ओवर में 330 पर सिमट गई थी। मैच के दूसरे दिन विदर्भ ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया। विदर्भ के लिए ओपनर संजय रघुनाथ ने 65, गणेश सतीश ने 48, विकेटकीपर अक्षय वाडकर ने नाबाद 50 और कप्तान फैज फजल ने 27 रन बनाए।

फजल और रघुनाथ ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर विदर्भ को अच्छी शुरुआत दी। शेष भारत को पहली सफलता आॅफ स्पिनर Vidarbha scored 245 runs by losing six wickets still 85 runs behind कृष्णप्पा गौतम ने दिलाई। फजल का कैच ईशान किशन ने लपका। फजल ने 65 गेंदों पर 27 रन में पांच चौके लगाए। रघुनाथ ने फिर अथर्व ताइदे (15) के साथ स्कोर को 84 रन पर पहुंचाया।

लेग स्पिनर राहुल चाहर ने ताइदे को पगबाधा किया। ताइदे ने 34 गेंदों पर 15 रन में दो चौके लगाए। रघुनाथ ने गणेश सतीश के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। विदर्भ दो विकेट पर 146 रन बनाकर सुखद स्थिति में था लेकिन फिर 22 रन जोड़कर उसने तीन विकेट गंवा दिए। लेफ्ट आॅर्म स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने रघुनाथ को हनुमा विहारी के हाथों कैच कराया और गौतम ने मोहित काले का विकेट ले लिया। गणेश सतीश को जडेजा ने पगबाधा किया।

रघुनाथ ने 166 गेंदों पर 65 रन में नौ चौके लगाए। सतीश ने 105 गेंदों पर 48 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। काले एक रन ही बना सके। अक्षय वाडकर ने आदित्य सरवटे के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। अंकित राजपूत ने सरवटे को पगबाधा कर इस साझेदारी कोे तोड़ा। सरवटे ने 48 गेंदों पर 18 रन में दो चौके लगाए। वाडकर ने अक्षय कार्नेवार के साथ दिन का शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया। स्टंप्स पर वाडकर 96 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 50 रन और कार्नेवार 15 गेंदों में 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। गौतम ने 33 रन पर दो विकेट, जडेजा ने 66 रन पर दो विकेट, राजपूत ने 43 रन पर एक विकेट और चाहर ने 68 रन पर एक विकेट लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।