बुकिंग 499 रुपये कुल, घर लाएं स्कूटर ब्यूटीफुल
अगर आप भी स्कूटर चलाने के चाहवान हैं तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा वी1 सिर्फ 499 रुपये के टोकन अमाउंट पर (Hero VIDA V1 Electric Scooter) बुक कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल स्कूटर की बुकिंग दिल्ली, बेंगलुरू और जयपुर में चल रही है और जल्द ही ये चेन्नई में भी लॉन्च होने जा रहा है। साथ ही विदा वी1 को अन्य शहरों में भी इसी साल लॉन्च करने का हीरो मोटोकॉर्प का प्लान है।
यह भी पढ़ें:– 3 साल की नन्हीं जान पर गाड़ी चढ़ाकर रौंदा, मासूम का लीवर और आंतें हुई डैमेज
इस स्कूटर को बुक करने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर आप आॅनलाइन पेमेंट कर इस स्कूटर को बुक करवा सकते हैं। इसकी आपको रसीद और स्कूटर की डिलीवरी की डेट भी मिलेगी। इसी के साथ डिलीवरी के समय आप इसे फाइनेंस भी आसानी से करवा सकते हैं। स्कूटर पर 90 प्रतिशत तक का फाइनेंस पर उपलब्ध है।
क्या-क्या है फीचर्स:-
- संपूर्ण जानकारी युक्त 7 इंच का टचस्क्रीन | (Hero VIDA V1 Electric Scooter)
विदा वी1 की यूएसपी इसका 7 इंच का टचस्क्रीन है जो स्कूटर की पूरी जानकारी देने के साथ ही नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, बैटरी इंफो, ड्राइव एनालॉग की पूरी जानकारी रखता है। कंपनी स्कूटर को मैट वाइट, मैट रेड, ग्लास ब्लैक कलर्स में आॅफर कर रही है। आपके बता दें कि कंपनी ने बैटरी को 2 लाख किमी. (25 हजार घंटे) लगातार टेस्ट किया है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर को करीब 72 घंटे तक लगातार टेस्ट ड्राइव भी किया है। वहीं दावा है कि विदा वी1 सिंगल चार्ज में 165 किमी. की रेंज देता है।
स्कूटर जानदार, कीमत भी शानदार | (Hero VIDA V1 Electric Scooter)
कंपनी के अनुसार स्कूटर की कीमत तीनों शहर में अलग-अलग है। हालांकि अभी चेन्नई में स्कूटर किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया गया है। बेंगलुरू में इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये, जयपुर में 1.47 लाख और दिल्ली में 1.39 लाख रुपये है। अब कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में दस और शहरों में स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि विदा वी1 की सीधी टक्कर ओला एस 1, टीवीएस क्यूब और बजाज चेतक से है।