चोरी, छीनाझपटी का शातिर बदमाश गिरफ्तार

Vicious gangster arrested

19 नवम्बर को आया था जमानत पर बाहर

गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है जो जमानत पर आने के बाद दोबारा से क्राइम में लग जाता था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया आरोपी ने तीन मामलों को स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार, बाइक और देसी पिस्तौल बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को 30 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक 30 नवम्बर को बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली कि चोरी, छीना झपटी और हत्या की कोशिश करने का आरोपी कापड़ीवास चैक पर खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप निवासी गांव लोकरी थाना पटौदी गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह हत्या के प्रयास के जुर्म में जेल में बंद था और 15 नवम्बर को जमानत पर बाहर आया था। संदीप ने बताया कि जमानत पर आने के बाद उसने 25 नवम्बर को हथियार के दम पर मारपीट करके एक स्विफ्ट गाड़ी छीनी थी जिसका मुकदमा थाना में दर्ज है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि शनिवार को अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लिया है। पूछताछ में और भी अपराधों के खुलासा होने की संभावना है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।