बुलन्दशहर/डिबाई (सच कहूँ न्यूज)। साईकिल चोरी (Bicycle Thief) की घटनाओं में लिप्त शातिर साईकिल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार चोर ने चोरी की 24 साइकिलें बरामद कराईं हैं, जोकि 4 थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थी। डिबाई पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान एक अभिसूचना के आधार पर धर्मपुर चौराहे के पास से शातिर साइकिल चोर को चोरी की एक साइकिल, अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर रावण मेला ग्राउंड के पास खंडहर से चोरी की 23 अन्य साइकिलों को बरामद किया गया। Dibai News
डिबाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कैलाश चन्द पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम खरिकवारी, थाना क्षेत्र डिबाई है। बताया कि अभियुक्त से 24 साइकिल चोरी की, 1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस की मुताबिक अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा बीती 29 जून को थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत धर्मपुर पैठ से एक साइकिल चोरी की गई थी। पुलिस के मुताबिक उक्त संबंध में थाना डिबाई पर क्राइम नंबर 265/23, धारा 379 भादवि पंजीकृत है। Dibai News
इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा अन्य साइकिलों को थाना डिबाई, थाना नरौरा, थाना रामघाट क्षेत्र से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की है, जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त कैलाश चन्द के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी दी कि कोतवाली डिबाई पर क्राइम नंबर 06/21, धारा 323/504/506 भादवि, क्राइम नंबर 265/23, धारा 379 भादवि तथा क्राइम नंबर 266/23, धारा 411/413 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में छोटे सिंह (थाना निरीक्षक थाना डिबाई), एस आई विक्रम सिंह (प्रभारी चौकी धर्मपुर), हैड कॉस्टेबल संजय कुमार, रामवीर सिंह, कॉस्टेबल विक्रम कुमार, योगेन्द्र कुमार व अमित कुमार सम्मिलित रहे। Dibai News
यह भी पढ़ें:– पदभार संभालते ही एक्शन में दिखे पंजाब के नए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा…