खुद को बैंक अधिकारी बताकर झांसे में लिया
बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। धोखाधड़ी कर लोगों के खातों से रुपये उड़ाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बहादुरगढ़ में शातिर बदमाशों(Cyber Thug) ने बैंक अधिकारी बनकर अध्यापिका को झांसे में लिया और उसे 14 लाख रुपये की चपत लगा दी। अध्यापिका की शिकायत पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित नीलम देवी ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक शातिर साइबर ठग(Cyber Thug) ने कॉल की। शातिर ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया और एफडी के सिलसिले में बातचीत शुरू कर दी। धीरे-धीरे शातिर ने बातों में उलझाकर नीलम देवी को झांसे में ले लिया। एफडी संबंधित सारी जानकारी हासिल कर ली। जिन दो नंबरों का शातिरों ने इस्तेमाल किया, वे ट्रू-कॉलर पर एसबीआई नाम से ही सेव किए गए हैं।
पीड़िता शातिर के मंसूबों को नहीं समझ पाई। शातिर(Cyber Thug) ने पहले तो खाते से रुपये निकाले। फिर एफडी पर लोन लेकर राशि अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। कुल मिलाकर पीड़िता को 14 लाख रुपये की चपत लगा दी। गत 13 और 14 जनवरी को वारदात को अंजाम दिया गया। जब अध्यापिका को मामले का पता चला तो देर हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-6 थाने के अधीन लगती सेक्टर-9 चौकी में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी सोहन कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में गंभीरता से जांच चल रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।