Gold Theft: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के सागरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अपराधी बबलू सिंह को गिरफ्तार किया है। बबलू, जिसकी आयु 32 वर्ष है, मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के ओझर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से 94 ग्राम सोना, ताले तोड़ने के उपकरण तथा अन्य सामग्री बरामद की है। Gold News
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल को सागरपुर निवासी वरुण अग्रवाल ने अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वरुण ने बताया कि उनके घर से लगभग 500 ग्राम सोना, चांदी के आभूषण, 50,000 रुपये नकद तथा अन्य कीमती वस्तुएं चोरी कर ली गई थीं। उस समय वरुण घर पर मौजूद नहीं थे। 17 अप्रैल की सुबह घर लौटने पर उन्होंने देखा कि ताले और अलमारियां टूटी हुई थीं। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
सागरपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व और दिल्ली कैंट एसीपी की निगरानी में एसआई हिमांशु, पीएसआई मुकेश, एचसी संदीप, सीटी अनिल, राहुल, ललित, अविनाश और विनोद सहित एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की गहन समीक्षा की गई, जिससे पता चला कि 16-17 अप्रैल की रात तीन लोग चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घर में घुसे थे। Gold News
फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी | Gold News
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने चोरी के लिए एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल का उपयोग किया था, जो मायापुरी क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस को पता चला कि आरोपी निहाल विहार में किराए के मकान में रह रहे थे और चोरी की रात धौला कुआं के लिए टैक्सी बुक कराई थी। बबलू सिंह के मोबाइल नंबर का सुराग लगाकर पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के ओझर गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान बबलू ने स्वयं और अपने दो रिश्तेदारों की चोरी में संलिप्तता स्वीकार की। दोनों फरार आरोपी उमरती, मध्य प्रदेश के निवासी हैं और उन पर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बबलू की हिरासत के दौरान उसके पास से 94 ग्राम सोना बरामद किया गया। वह केवल पांचवीं कक्षा तक शिक्षित है और बचपन में ही ताले तोड़ने का कौशल सीख चुका था। वह पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहा है। गुजरात और दिल्ली पुलिस उसे एक वांछित अपराधी मानती रही हैं। इस गिरफ्तारी से सागरपुर, केशवपुरम, डाबरी और मायापुरी थानों में दर्ज कई चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। Gold News
Youngest IPL centurion: सबसे कम उम्र के इस बल्लेबाज ने मचाया आईपीएल में कोहराम