वाइस प्रेसिडेंट कैंडिडेट के लिए भी दोनों खेमों में मुकाबला
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस और बाकी बड़ी अपोजिशन पार्टियां मंगलवार को यहां मीटिंग करेंगी। वहीं, बीजेपी की ओर से कैंडिडेट 13 या 14 जुलाई को तय किए जाने की उम्मीद है।
बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए और कांग्रेस की अगुआई वाले अपोजिशन की ओर तय किए गए राष्ट्रपति उम्मीदवार नॉमिनेशन कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वाइस प्रेसिडेंट कैंडिडेट के लिए भी दोनों खेमों में मुकाबला देखने को मिलेगा।
राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार का नाम घोषित करने के बाद कांग्रेस ने यह बात मानी थी कि असमंजस और फैसला लेने में देरी विपक्षी खेमे के लिए ठीक नहीं रही।
विपक्षी दलों की बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब लालू यादव और उनके परिवार के ऊपर सीबीआई के छापे सुर्खियों में हैं। 17 जुलाई से संसद का सत्र भी शुरू हो रहा है और विपक्षी पार्टियां इसको लेकर भी रणनीति तैयार करेंगी।
सबकी नजर इस बात पर होगी कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी एकता को गच्चा देने वाली जेडीयू का रूख इस बार क्या होता है।
गैर-कांग्रेसी हो सकता है उम्मीदवार
अपोजिशन के सूत्रों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर उनकी पसंद कोई साउथ इंडियन गैरकांग्रेसी लीडर हो सकता है।अपोजिशन के एक सीनियर लीडर ने मीडिया ने बताया अगर मंगलवार को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर आखिरी फैसला हो जाता है, तो हम इसका एलान कर देंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।