Jagdeep Dhankhar Sirsa Visit: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सरसा में…!

Jagdeep Dhankhar News
'सुप्रीम कोर्ट को केवल संविधान की व्याख्या करने का अधिकार, 'राष्ट्रपति को निर्देश देना असंवैधानिक'

Jagdeep Dhankhar Sirsa Visit: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड 5 मार्च को जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। उपराष्ट्रपति ओढां स्थित माता हरकी देवी कॉलेज में भी जाएंगे। उपराष्ट्रपति पूर्व मुख्यमंत्री स्व.ओमप्रकाश चौटाला के नाम से जेसीडी में बने म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते जिला प्रशासन, पुलिस विभाग से लेकर जेसीडी प्रबंधन तक ने तैयारियां शुरू कर दी है। जगदीप धनखड़ का हेलिकॉप्टर एयरफोर्स स्टेशन में उतरेगा। वहां से वह सड़क मार्ग के जरिए पहले ओढां जाएंगे, फिर सरसा शहर में जेसीडी प्रांगण में पहुंचेंगे। जेसीडी विद्यापीठ के डायरेक्टर डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों विद्यापीठ के अलग-अलग छह कॉलेजों के 400 स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेगी। Sirsa News

इनमें जेसीडी डेंटल कॉलेज, जेसीडी कॉलेज आॅफ फार्मेसी, जेसीडी कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग, जेसीडी इंस्टीट्यूट आॅफ बिजनेस मैनेजमेंट, जेसीडी कॉलेज आॅफ एजुकेशन, जेसीडी मेमोरियल पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल रहेंगे। पुलिस विभाग की ओर से उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते सुरक्षा व्यवस्था और रूट प्लान को लेकर शनिवार को निरीक्षण किया गया। Sirsa News

UCC Uttarakhand: अब सरकारी कर्मचारियों को भी यूसीसी के तहत जरूर कराना होगा वैवाहिक पंजीकरण!