जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक (Dr. Ajith Kumar Karnataka) को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) और राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के साथ संरेखित करते हुए, स्टैंडअलोन संस्थानों के साथ-साथ कृषि विश्वविद्यालयों में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के लिए कृषि और संबद्ध विषयों के विभिन्न वर्गों के लिए एक सामान्य पाठ्यक्रम और अध्ययन सूची तैयार करने के लिए गठित कोर कमेटी का सदस्य नामित किया है। Jaipur news
यह समिति दो महीने के भीतर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। स्मरणीय रहे कि डॉ. कर्नाटक के नेतृत्व में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने इसी वर्ष के आरम्भ में आईसीएआर की छठी डीन समिति द्वारा तैयार पाठ्यक्रम प्राप्त होने के तुरंत बाद एमपीयूएटी में एनईपी 2020 को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी।
इससे पूर्व भी डॉ. कर्नाटक को राजस्थान के सभी राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में एनईपी के प्रावधानों को लागू करने हेतु दिशा निर्देश तैयार करने के लिए प्रादेशिक समिति में माननीय राज्यपाल द्वारा सदस्य नामित किया गया था। विश्वविद्यालय के सभी हर्षित प्राध्यापकों ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समिति के सदस्य के रूप में उत्तरदायित्वों के निर्वहन में कुलपति को पूर्ण सहयोग करने का मन्तव्य व्यक्त किया है। Jaipur news
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल