विभु इन्सां और सुषमा इन्सां ने पिताजी की प्रेरणा से किया रक्तदान

Odisha News
Odisha News: विभु इन्सां और सुषमा इन्सां ने पिताजी की प्रेरणा से किया रक्तदान

ओडिशा (सच कहूँ न्यूज़)। Blood Donation: भंडारे के पावन अवसर पर, विभु इन्सां और सुषमा इन्सां ने सतगुरु पिताजी की प्रेरणा से मानवता की सेवा करते हुए रक्तदान किया। उन्होंने अपने इस महान कार्य के माध्यम से यह संदेश दिया कि सच्ची सेवा वही है, जो दूसरों के जीवन में आशा और खुशी लाए। रक्तदान के इस नेक कार्य ने संगत को भी प्रेरित किया कि सतगुरु की शिक्षाओं का पालन कर समाज के लिए कुछ सकारात्मक किया जाए। इस सेवा कार्य पर संगत ने उनका आभार प्रकट किया और मालिक का शुक्रिया अदा किया कि उनकी कृपा से यह पुण्य कार्य संभव हुआ। Odisha News

यह भी पढ़ें:– Abu Dhabi: आबूधाबी में सेवादारों ने ऐमिरेट्स रेड क्रीसेंट सोसायटी को डोनेट की 470 किलो खाद्य सामग्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here