एनपीए की मांग, जिला कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नॉन प्रेक्टिस अलाउंस (एनपीए) की मांग को लेकर वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन राजस्थान एवं पशु चिकित्सक संघ राजस्थान के आह्वान पर पशु चिकित्सकों ने सोमवार से बेमियादी समय के लिए सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की है। इस संबंध में पशु चिकित्सकों ने शनिवार को एकदिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहकर जिला कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। मांग के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News
जिला गोशाला विकास समिति हनुमानगढ़ व राजस्थान गोसेवा समिति इकाई नोहर के बैनर तले गोशाला संचालकों ने भी पशु चिकित्सकों की मांग का समर्थन करते हुए गोपालन विभाग के कार्यों का बहिष्कार कर रहे पशु चिकित्सकों को नॉन प्रेक्टिस अलाउंस स्वीकृत करने की मांग की मांग का मुख्यमंत्री के नाम अलग से मांगपत्र नायब तहसीलदार को सौंपा। इससे पहले श्री गोशाला समिति प्रांगण में पशु चिकित्सक संघ के जिले के प्रतिनिधियों, प्रगतिशील पशुपालकों, लम्पी डिजिज सहायता अनुदान हितकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। Hanumangarh News
इसमें सभी ने एक स्वर में पशु चिकित्सको की वर्षों से लम्बित एनपीए की मांग का समर्थन किया तथा राज्य सरकार से आग्रह किया कि पशु चिकित्सकों के बेमियादी सामूहिक अवकाश एवं राज्य व्यापी विरोध के कारण मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप कामधेनु पशु बीमा योजना लागू नहीं हो पाएगी। पशु चिकित्सकों की ओर से गोपालन विभाग के सभी कार्यों तथा सभी डोर स्टेप चिकित्सा सेवाओं के राज्य व्यापी बहिष्कार के निर्णय से राज्य के पशुधन एवं गोधन पर संकट खड़ा हो जाएगा। इसलिए राज्य सरकार से मांग है कि पशु चिकित्सकों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र स्वीकृति जारी की जाए। Veterinarian on mass Holiday
अन्यथा किसी भी प्रकार के पशुधन और गोवंश की हानि की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। बैठक में विजय रौंता, अजयपाल ऐचरा, बंजरग सिंह शेखवात, मनोहर लाल बसंल, शिवरत्न खडग़ावत, भगवती प्रसाद आर्य, सरवन सहारण, कृष्ण कुमार, शंकर लाल शर्मा, जयवीर सरेवा, रविन्द्र रणवां, सोहनलाल, राजस्थान पशु चिकित्सक संघ अध्यक्ष डॉ. महावीर सहारण, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र गेदर, सचिव डॉ. राजन देशवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार, डॉ. हेमन्त अग्रवाल, उपनिदेशक डॉ. हरिश गुप्ता, डॉ. हंसराज चौहान, डॉ. सचिन कौशिक, डॉ. दिनेश जांगिड़, डॉ. सन्तोष चौधरी, डॉ. कृष्ण झाझडिय़ा, डॉ. कृष्ण निमेष, डॉ. पुरुषोत्तम गुप्ता, डॉ. राकेश गांधी, डॉ. प्रेम धींगड़ा, डॉ. विक्रम छिम्पा आदि मौजूद थे। बैठक के बाद पशु चिकित्सक व गोशाला संचालक जिला कलक्ट्रेट पहुंचे और नायब तहसीलदार भावना शर्मा को मांगपत्र सौंपे। Veterinarian on mass Holiday
यह भी पढ़ें:– पिता की हत्या के मामले में आरोपी पुत्र गिरफ्तार