बठिंडा। (सच कहूँ/सुखनाम) ‘ऐसे ही नहीं जी पहुंचे इन मुकामों तक, मिट्टी में मिलते रहे हैं शामों तक।’ यह लाईनें हासल की सफलता के पीछे की कड़ी मेहनत को ब्यान करती हैं। हाल ही में सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) द्वारा 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सिल्वर आॅक्स स्कूल बठिंडा के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक हासिल कर अध्यापकों व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। 10वीं कक्षा का परिणाम बहुत अच्छा रहा। इस मौके स्कूल प्रांगण में खुशी का माहौल बना हुआ है, समूह अध्यापक व विद्यार्थी खुशी में झूम रहे हैं। विद्यार्थियों ने प्रशंसनीय 100% परिणामों के साथ कड़ी मेहनत का भी शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें:– सीबीएसई की परीक्षाओं में गोल्डन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
सिल्वर आॅक्स स्कूल बीबीवाला रोड (Bathinda) सैशन 2022-23 में वंशिका (98.2%), तेजल (97.8%), अरमानदीप कौर सिद्धू (97.2%) व सिल्वर आॅक्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सुशांत सिटी-99 विच्च पार्थ गर्ग (95%), बिक्रमजीत सिंह (92%) व वाणी (91%) टॉपर रहे। डायरैक्टर मालविन्दर कौर सिद्धू व प्रिंसीपल नीलम वर्मा (सिल्वर आॅक्स स्कूल, बीबीवाला रोड) के डायरैकटर बरनिन्दर पॉल सेखों व प्रिंसीपल नीतू अरोड़ा (सिल्वर आॅक्स सीनियर सैकेंडरी सकूल, सुशांत सिटी-99) ने उनको तहेदिल से बधाई दी। सिल्वर आॅक्स स्कूल, बीबीवाला रोड में 138 विद्यार्थी में से 55 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं व सिल्वर आॅक्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सुशांत सिटी-99 में 35% से अधिक विद्यारथियां ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।
वंशिका (98.2%), तेजल (97.8%), अरमानदीप कौर सिद्धू (97.2%) व पार्थ गर्ग (95%), बिक्रमजीत सिंह (92%) व वाणी (91%) ने किया टॉप
स्कूल मैनेजमैंट ने कहा कि हमें सभी विद्यार्थियों पर गर्व है, जिन्होंने इन परिणामों को हासिल करने में बहुत मेहनत की है। यह एक जाना पहचाना तथ्य है कि ऐसे परिणाम समर्पित, मेहनती व प्रतिबद्ध स्टाफ सदस्यों के बिना संभव नहीं हैं। विद्यार्थी अपने अध्यापकों के साथ खुशी सांझी करने के लिए स्कूल पहुंचे। स्कूल मैनेजमैंट (School Management) ने समर्पित स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा की व विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी व उनके भविष्य के प्रयासों की सफलता की कामना की।