नायडू ने की सांसदों से सांसद निधि देने की अपील

Gender Discrimination

नई दिल्ली (एजेंसी)। उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने में सांसदों से सहयोग करने की अपील करते हुए उनसे अपनी सांसद निधि देने को कहा है। नायडू ने रविवार को यह अपील करते हुए कहा कि हर एक सांसद को अपनी सांसद निधि कोरोना वायरस से निपटने के लिये दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कम से कम एक करोड़ रुपए हर सांसद को शुरूआत में देने चाहिए। उपराष्ट्रपति ने सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं से गरीब और कमजोर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए भी खाने की व्यवस्था करनी चाहिये।

  • उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की।
  • कोरोना वायरस से मानव जाति के समक्ष एक असाधारण स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
  • इससे निपटने के लिये सरकार, नागरिक संगठनों, निजी क्षेत्र और आम आदमी को मिलकर काम करना होगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।