वेनेजुएला में तख्ता पलट की योजना बना रहे लोगों को हिरासत में लिया

Venezuelan

मास्को सिटी (एजेंसी)

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि उनकी सरकार का तख्ता पलटने की योजना बनाने में शामिल लोगों को अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। वेनेजुएला के सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने बुधवार को कहा कि पिछले रविवार और सोमवार को अमेरिका, कोलंबिया और चिली के समर्थन वाली विपक्षी सेना ने उनकी सरकार का तख्ता पलटने और मादुरों की हत्या तथा सेवानिवृत्त जनरल राऊल बडूएल को सत्ता में लाने की योजना बनाई थी।

मादुरों ने बुधवार को टेलिविजन पर सीधे प्रसारण में कहा, “ हमने इसका पर्दाफाश करते हुए वेनेजुएला के समुदाय और लोकतंत्र पर हमले की योजना बना रहे आतंकवादी समूहों को नष्ट किया और उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्हें पड़क लिया गया है। उनके इसके पीछे होने के ढेर सारे सबूत। हम इस अपराधी फासीवादी समूह की 14 महीनों से निगरानी कर रहे थे।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।