वेनेजुएला के अधिकारियों ने गुआडो के खिलाफ शुरु की आपराधिक कार्यवाही

Venezuelan

कराकस (एजेंसी)

वेनेजुएला में विपक्ष के नेता और खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर चुके जूआन गुआडो के खिलाफ उच्चतम न्यायालय और अभियोजक जनरल के नेतृत्व में आपराधिक कार्यवाही शुरु की गई है। वेनेजुएला सरकार के नियंत्रण वाले राष्ट्रीय संविधान सभा के सदस्य जूलियो गार्सिया ज़र्पा ने इस बात की जानकारी दी। गत मंगलवार को विधानसभा ने गुआडो के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही का विस्तार करने का फैसला किया था। वेनेजुएला संविधान सभा के प्रमुख डिसौसडाडो कैबेलो ने बुधवार को कहा कि इस कदम का निणर्य श्री गुआडो को हटाने के लिए लिया गया है जो विपक्ष के नेतृत्व वाले नेशनल असेंबली के प्रमुख हैं।

 संविधान सभा में कानूनी समिति के प्रमुख गार्सिया जेरपा ने बुधवार को कहा, “उच्चतम न्यायालय और अभियोजक जनरल के नेतृत्व में उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरु की गई है। न्याय प्रणाली संबंधित साक्ष्यों के आधार पर श्री गुआडो के मामले में निर्णय करेगी। उन्हें अपना पक्ष रखने का अधिकार है। उन्होंने जो किया है उसका भुगतान उन्हें करना होगा। देश के साथ विश्वासघात करने का परिणाम उन्हें भुगतना होगा।”

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।