मेक्सिको सिटी (एजेंसी)
वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका के वाशिंगटन स्थित अपने दूतावास की रक्षा के लिए गुहार लग गई है। वेनेजुएला के विदेश मंत्री जोर्ज अर्रेआजा ने वहां सरकार समर्थक और विपक्षी कार्यकर्ताओं के बीच गतिरोध के मद्देनजर अमेरिका से यह गुहार लगाई है। पिछले सप्ताह राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने वेनेजुएला के राजनयिकों ने वाशिंगटन छोड़ने का आदेश दिया था।
इसके बाद मादुरो का समर्थक अमेरिकी कार्यकर्ता, वेनेजुएला के विपक्षी नेता और स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गोइदो के समर्थकों के बीच दूतावास पर कब्जा करने का प्रयास किया था। अमेरिकी विदेश विभाग ने मादुरो कार्यकर्ताओं पर अवैध रूप से दूतावास पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। अर्रेआजा ने कहा कि हम अमेरिकी विदेश विभाग से राजनयिक संबंधों पर वियना समझौते के दायित्वों को लागू करने और वाशिंगटन में स्थित वेनेजुएला दूतावास के संरक्षण के लिए आग्रह करते है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।