सरसा। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां आज बुधवार को शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम, डेरा सच्चा सौदा, सिरसा (हरियाणा) में पधारे हंै। पूज्य गुरू जी के सरसा आगमन पर साध-संगत में खुशी की लहर है। पूज्य गुरू जी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूट चैनल पर पोस्ट अपलोड करके साध-संगत को अपने पवित्र वचनों से निहाल किया। पूज्य गुरू जी ने साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना महीने की बधाई दी। आप जी ने साध-संगत को अपने-अपने घरों में रहने के वचन भी फरमाए। Ram Rahim News
पूज्य गुरु जी ने फरमाया किप्यारी साध-संगत जी, फिर से आपकी सेवा में हाजिर हुए हैं और ये महीना स्थापना महीना है। स्थापना माह बोला जाता है। इसकी आपको बहुत-बहुत बधाई हो, बहुत बहुत आशीर्वाद और साईं जी के सेवा का महीना है ये, आप सभी जानते हैं तो इसमें सेवा करनी है और हाथ जोड़कर विनती वोही है कि आपने अपने-अपने घरों में रहना है, अपनी-अपनी जगह पर रहना है। जैसा आपको जिम्मेवार कहेंगे, उसके अकोडिंग आपने चलना है। तो साध-संगत पे हमें बड़ा गर्व है, सारी संगत मानती है तो भगवान आपको घरों में बहुत बहुत खुशियां दे और दया-मेहर रहमत से नवाजे और जो वचन मानते हैं उनको और ज्यादा खुशियां दे। आशीर्वाद। Ram Rahim News