17 बाइक, चार स्कूटियां, पांच मारूति व एक जैन कार बरामद
भटिंडा (अशोक वर्मा)। भटिंडा पुलिस ने ‘चिट्टे’ जैसे नशों की तस्करी व ग्लैमर्स भरी जीवन जीने के लिए वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने गिरोह के दो युवा लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अभी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। गिरोह का मास्टरमार्इंड हत्या मामले में भटिंडा जेल में सजा भुगत रहा है, जोकि पैरोल पर बाहर आकर वाहन चोरी करता था।
सीनियर कप्तान पुलिस नवीन सिंगला ने बताया कि वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही वारदातों को देखते हुए एसपीडी बिक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में डीएसपी करनशेर सिंह और सीआईए स्टाफ-टू के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरजिन्दर सिंह को शामिल किया गया था।
उन्होंने बताया कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लवप्रीत सिंह उर्फ लवली पुत्र जगरूप सिंह निवासी भगता भाई व निर्मल सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी कोठा गुरू को उस वक्त पर गिरफ्तार कर लिया, जब वह चोरी का बाईक बेचने की ताक में था।
नशे की लत ने बना दिया अपराधी
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 17 मोटरसाईकल, 4 स्कूटियां, 5 मारूति कार व एक जैन कार बरामद की है जो कि मलोट रोड पर एक सुनसान जगह में छुपाई हुई थी। उन्होंने बताया कि चार कारें अभी बरामद करनी बाकी हैं, जिनमें से तीन कारे दूसरे थाना में पड़की गई हैं। एक कार इनके फरार हुए साथी के पास भी होना माना है।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी वाहन आरोपियों ने भटिंडा शहर व जिले के अलग-अलग स्थानों से चोरी किए हैं। एसएसपी मुताबिक इस गिरोह का प्रमुख रेशम सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी भुच्चो मंडी भटिंडा जेल में है, जिसे ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए पुलिस अदालत के पास पहुंच करेगी।
गिरोह के अन्य सदस्य गुरप्रीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी भगता भाई व जसमेल सिंह पुत्र कुलवीर सिंह निवासी आकलिया जलाल को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। एसएसपी ने बताया की रेशम सिंह फरवरी माह में पैरोल पर बाहर आया था और अप्रैल में वापिस चला गया।
इस समय दौरान भटिंंडा के दो थाना सिविल लाईन व थाना कोतवाली में वाहन चोरी के 37 केस दर्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर इन सभी केसों पर चिट्टा इस्तेमाल करते होने पर ड्रग एंगल से भी जांच पड़ताल करेगी, जिस दौरान ओर भी खुलासे होने की संभावना है।
नशों ने बना दिया चोर
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आरोपियों में लवप्रीत की आयु19 साल है और वह दसवीं पास है। निर्मल सिंह आठवीं पास है, जिसकी आयु 27 वर्ष है। पुलिस द्वारा पकड़े लड़कों ने प्राथमिक पूछताछ दौरान माना है कि वह आधुनिक जीवनशैली के बहाव में बहकर चिट्टा जैसे नशो के महंगे शौक के लिए इस रास्ते पर पड़े थे।
गुरप्रीत सिंह शराब का तस्कर है जोकि चोरी की कारों की तस्करी के लिए प्रयोग करता था। पुलिस के मुताबिक इस पर एनडीपी एक्ट केस दर्ज हैं। जसमेल सिंह के खिलाफ वाहन चोरी के पुलिस केस दर्ज हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।