वाहन रजिस्ट्रेशन घोटाला मामला: 3 एसडीएम तथा 2 क्लर्कों सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

scam

सरसा (सुनील वर्मा)। हरियाणा के फतेहाबाद में वाहनों के फर्जी वाहन रजिस्ट्रेशन को लेकर तीन पूर्व एसडीएम व दो क्लर्कों सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में शहर थाना फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया है। मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री सेल को वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन की मिली शिकायत के बाद एक उड़न दस्ते ने कल शाम को फतेहाबाद के एसडीम कार्यालय में दबिश दी।

इस दौरान उन्होंने अपने कब्जे में कुछ दस्तावेज लिए मुख्यमंत्री उड़न दस्ते का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार की शिकायत पर फतेहाबाद के पूर्व एसडीएम सतवीर जांगू, संजय बिश्नोई व सुरजीत नेन के अलावा इसी कार्यालय के दो क्लर्क राजेश खटक व ओम प्रकाश सिहाग के साथ साथ बिहार के रोहतास जिला के अकबरपुर गांव के शमशेर आलम खान पुत्र असलम खान ,फतेहाबाद जिला के कन्हडी गांव के रमेश तथा भीम (फतेहाबाद) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420/ 467 /468/ 471 /201 व 120 बी के तहत शहर थाना फतेहाबाद में अभियोग अंकित किया गया है।

एसडीम कार्यालयों में खलबली का माहौल

इसके बाद इस मामले की तफ्तीश का जिम्मा फतेहाबाद के हुड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम को सौंपा गया है। जांच अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि वह इस सिलसिले में फतेहाबाद के एसडीएम कार्यालय से कुछ दस्तावेज हासिल करेंगे जिसके बाद आरोपी बनाए गए लोगों को तफ्तीश में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। मुख्यमंत्री सेल की ओर से फतेहाबाद के एसडीएम कार्यालय में की गई इस कार्यवाही के बाद सिरसा, फतेहाबाद ,हिसार, जींद, रोहतक व भिवानी सहित विभिन्न जिलों में एसडीम कार्यालयों में खलबली का माहौल रहा वही इन कार्यालयों के वाहन रजिस्ट्री कलर्क दस्तावेज संभालते नजर आए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।