सब्जियां हुई महंगी, रसोई का बिगड़ा बजट

Onion tomato prices High
Onion-Tomato prices High: प्याज-टमाटर की कीमतों ने छूआ आसमान! इतनी हो गई कीमतें!

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। मौसम की मार से सब्जियां (Vegetables) बहुत महंगी हो गई हैं। जिस कारण आम घरों की रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। गौरतलब है कि आज सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव इतने ऊंचे हो गए हैं, कि गर्मी की मौसम में इस्तेमाल होने वाली सब्जियां भी इतनी महंगी हो गई है, की आम जनता के जेब पर डाका डालने जैसा महसूस हो रहा है।

सब्जी मंडी में टमाटर ₹100 प्रति किलो, तोरी ₹80 प्रति किलो घिया ₹60 प्रति किलो, अदरक ₹320 प्रति किलो, नींबू ₹120 प्रति किलो, खीरा ₹60 प्रति किलो इसके अलावा गर्मी में एकमात्र फल आम 60 रुपए प्रति किलो, केला ₹70 का एक दर्जन, सेब ₹200 किलो तक खरीदने पर मजबूर है। सब्जी विक्रेता मदनलाल का कहना है कि सब्जियां इतनी महंगी हो गई है कि आमजन को खरीदने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आमतौर पर एक ग्राहक 1 सप्ताह में ₹300 की सब्जी लेकर जाता था। आज वह मात्र ₹100 की सब्जी खरीदने पर मजबूर है। महंगाई के कारण कामकाज भी बहुत मंदे पड़ गए हैं। Vegetables

ग्रहणी सविता, रेखा ,पूनम आदि का कहना है कि 1 सप्ताह से सब्जियां बहुत महंगी के कारण उन्होंने तो सब्जियां खानी ही बंद कर दी हैं। क्योंकि ₹100 किलो टमाटर खाय तो क्या खाएं। आमतौर पर 1 सप्ताह में सब्जी का बजट 300 से ₹400 लगता था परंतु इतनी महंगी सब्जी ने पूरे महीने का बजट बिगाड़ दिया है। उनका कहना है कि ऐसे मौसम में सब्जियों के भाव इतने कम होते थे कि गर्मियों की इस्तेमाल होने वाली सब्जिया के दाम बहुत कम होते थे जो आसानी से खरीदी व इस्तेमाल की जा सकती थी। जो कि तोरी, घिया व खीरा तो 20 से 30 रुपए किलो में मिलता था, परंतु आज उसका भाव 60-70 ₹80 किलो तक पहुंच गया है। जो खरीद पाना मुश्किल हो गया है। Vegetables

यह भी पढ़ें:– मामूली टक्कर में बाईक सवारों ने बंधक बनाकर की मारपीट