Vegetable Price Update: सेब को भी आंखे दिखा रहा टमाटर, सलाद की प्लेट से हुआ गायब, लहसुन के दाम छू रहे आसमान

Vegetable Prices
Vegetables Price: सेब को भी आंखे दिखा रहा टमाटर, सलाद की प्लेट से हुआ गायब, लहसुन के दाम छू रहे आसमान

रसोई का बजट गड़बड़ाया, गृहणियां बोलीं: आखिर कहां तक जाएंगे दाम

ओढां (सच कहूँ/राजू)। Vegetable Price Update: त्योहारी सीजन के मद्देनजर सब्जियों के भाव में जबरदस्त उछाल आया है। कल तक जो सब्जियां सामान्य दामों में मिलती थी उनके दाम अब तिगुने हो गए हैं। बढ़े दामों से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। हरी सब्जियां आम आदमी के बस से बाहर की बात हो गई है। महंगाई की मार से मध्यम वर्ग पूरी तरह बेहाल है। आलम यह है कि हरी सब्जियों की कीमत फलों से अधिक हो गई है। टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि बेहतर किस्म का सेब भी इससे सस्ता है। वहीं मौसमी सब्जी गोभी भी 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है। लोगों का कहना है कि सब्जियां फलों से भी महंगी हो गई हैं। Vegetables Price

सब्जियों के साथ मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया भी डेढ़ गुना तक महंगा हो गया है। करीब 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू भी अब 40 रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा पालक, भिंडी, लोकी, हरी मिर्च के दाम भी कम नहीं है। इसके अलावा हर सब्जी में प्रयुक्त होने वाले लहसुन के दाम तो आसमान को छू रहे हैं। लहसुन इस समय 400 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। बीते 3 सप्ताह में अधिकांश सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सब्जी व्यापारी महंगाई का कारण बारिश में फसल खराब होना मान रहे हैं। इस विषय में जब कुछ सब्जी विक्रेताओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बारिश मेंफसल खराब होने के चलते अब दूसरे राज्यों से सब्जियां मंगवाई जा रही है। महंगाई की यह मार आगे कितना सताएगी यह तो आने वाले समय तय करेगा।

हालांकि सब्जी व्यापारी अगले कुछ समय में स्थिति बेहतर होने की उम्मीद लगा रहे हैं। वहीं महंगाई की मार से गृहणियों को अपने घरेलू बजट से किचन संभालने में कई आवश्यकताओं की कटौती करनी पड़ रही है। गृहणी सुनीता देवी, संतोष रानी, कविता, माया रानी आदि ने बताया कि जिस हिसाब से इस समय सब्जियों के दाम बढ़े हैं रसोई का बजट एकदम से गड़बड़ा गया है। आम आदमी करे भी तो क्या करे। सब्जियां तो हर घर की जरूरत है, अगर सब्जियों के दाम ऐसे ही रहे तो कैसे काम चलेगा। वहीं सब्जियों की कीमतों में वृद्धि होने के कारण बाजार में भी मंदी छाई है। सब्जी व्यापारियों के मुताबिक वर्तमान समय में करीब 60 प्रतिशत हरी सब्जियां मध्यप्रदेश सहित अन्य दूसरे राज्यों से आ रही हैं।

vegetable

100 रुपए प्रति किलो बिक रहा टमाटर | Vegetables Price

सबसे ज्यादा महंगाई सलाद और कई सब्जियों में प्रयोग होने वाले टमाटर पर छाई है। इस समय टमाटर 100 रुपये प्रति किलो फुटकर में बिक रहा है। फुटकर में भी 2 भाव सुनने को मिल रहे हैं। छोटे साइज का कुछ हल्का दागदार टमाटर 70 से 80 रुपये किलो और अच्छी गुणवत्ता का लाल सुरख टमाटर 100 रुपये किलो से कम नहीं है। वहीं आवक ज्यादा होने से सेब अब टमाटर के भाव से भी नीचे पहुंच गया है। सेब के भाव 90 रुपये किलो तक हैं, अधिक मोल-भाव करने पर छोटा साइज का बेहतर सेब 75 रुपये किलो बिक रहा है।

सब्जी भाव (प्रति किलो) | Vegetables Price

  • टमाटर : 100 रुपये
  • लहसुन : 400 रुपये
  • फूल गोभी : 100 रुपये
  • बंदगोभी : 60 रुपये
  • शिमला मिर्च : 140 रुपये
  • धनिया : 150 रुपये
  • नींबू : 140 रुपये
  • भिंडी : 80 रुपये
  • अदरक : 120 रुपये
  • खीरा : 60 रुपये
  • लोकी : 50 रुपये
  • प्याज : 60 रुपये
  • आलू : 40 रुपये
  • करेला : 80 से 150 रुपये
  • बैंगन : 50 रुपये
  • तोरी : 60 रुपये

यह भी पढ़ें:–  Children Story: रघु और मैं, दीवाली की रात…रंग-बिरंगी बत्तियां झिलमिल-झिलमिल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here