खेतों में भरे पानी को बाहर निकालने में किसान असमर्थ
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। बेमौसमी बारिश के कारण जहां सब्जी उत्पादक (rain) किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं वहीं आमजन को भी महंगे दामों में सब्जी खरीदनी पड़ रही है। बाजार में आलम यह है कि हर सब्जी का दाम पिछले साल की अपेक्षा इस बार दोगुना नजर आ रहा है। सब्जी उत्पादक किसानों का कहना है कि बेमौसमी बारिश ने सब्जिों की फसल को पूरी तरह बर्बाद करने का काम किया है।
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शहीद प्रतिमा स्थल पर चलाया सफाई अभियान
गांव सुर्खपुर टप्पा हवेली निवासी रायसिंह थरान ने बताया कि उनके गांव में अधिकांश किसान घीया, तोरी, मटर, गाजर, मूली, टमाटर आदि की फसल लगाते हैं, जिनसे पहले उन्हें काफी लाभ होता था। लेकिन इस बार बेमौसमी बारिश ने सब्जियों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। बेल पर होने वाली सब्जियों की फसल भी खराब हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उनके गांव में इन दिनों लाखों रूपए की गाजर बिका करती थी। इस बार बारिश ने गाजर की फसल को बर्बाद कर दिया, जिससे किसानों का लाखों रूपए का नुकसान हुआ है।
किसान मांगेराम ने बताया कि खेतों में जलभराव होने के कारण गाजर के अलावा घीया, तोरी, मटर, मूली, टमाटर आदि की फसल खराब हो चुकी है। उन्होंने बताया कि खेतों में भरे पानी को बाहर निकालना असंभव है। यही नहीं किसानों को अब गेंहू की बिजाई की भी चिंता सता रही है। यही हाल धान की फसल का हो गया है। जिन किसानों ने धान की रोपाई की थी, उनकी फसलें भी बिछ गई है। वहीं शहर में सब्जी की दुकानों पर सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं।
गृहणियां बोलीं- रसोई का बजट बिगड़ा | rain
गृहणियों का कहना है कि सब्जियों के दामों में आए उछाल से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। सब्जी विक्रेता पप्पू ने बताया कि सब्जियां महंगी होने के चलते उनकी दुकानदारी पर असर पड़ा है। पहले जहां वे मंडी से काफी मात्रा में सब्जियां लेकर आते थे, लेकिन अब केवल नामात्र की सब्जियां खरीदते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार हर सब्जी में दोगुना उछाल है। सोमवार को बाजार में बैंगन 50 रूपए, भिंडी 50 रूपए, टिण्डे 60 रूपए, ,खीरा 30 रूपए, अरबी 50 रूपए, मूली 40 रूपए, टमाटर 60 रूपए व गोभी 70 रूपए प्रति किलो की दर से बिक रही है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के चलते बर्बाद हुई सब्जी की फसलों के के कारण आने वाले दिनों में सब्जी के दामों में ओर अधिक इजाफा देखने को मिल सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।