हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव पीलीबंगा के नजदीक बाइक पर जा रहा युवक व राहगीर पिकअप की चपेट में आ गए। दुर्घटना में दोनों के गंभीर चोटें लगी। उन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में पिकअप चालक के खिलाफ पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार संदीप (30) पुत्र दर्शन सिंह निवासी वार्ड 35, पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका भाई वीरू किसान ईंट भट्ठा पर रहता है। 13 अप्रेल को रात्रि करीब 8.30 बजे वीरू मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 सीई 9431 पर पीलीबंगा गांव से कालीबंगा कैंची की तरफ रवाना हुआ। Hanumangarh News
गिरने से वीरू व सोनू के पैर में गहरी चोट आई
पीलीबंगा गांव के शराब ठेका से करीब 2 बीघा आगे पहुंचा तो पीछे से आ रही बिना लाइट की पिकअप नम्बर आरजे 13 जीबी 7531 के चालक ने उसके भाई की मोटर साइकिल व सडक़ पर पैदल चल रहे सोनू पुत्र मोहन सिंह को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग गया। गाड़ी की टक्कर के कारण उसका भाई वीरू व पैदल चल रहा सोनू सडक़ पर गिर गए। गिरने से वीरू व सोनू के पैर में गहरी चोट आई। इस कारण वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गए। उसी समय वहां से गुजर रहे अमन पुत्र जोगेन्द्र सिंह व जसवीर पुत्र गुरमेल सिंह ने दोनों को इस अवस्था में देख पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। Hanumangarh News
पीलीबंगा से इन्हें हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। हालत नाजुक होने के कारण हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय से बीकानेर के पीबीएम के लिए रेफर कर दिया। उन्हें सूरतगढ़ के अपेक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पिकअप की टक्कर के कारण उसके भाई वीरू का बायां पैर पूरी तरह टूट गया व सोनू के बाएं पैर का अंगूठा कट गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल राकेश मीणा के सुपुर्द की है।
Income Tax Slabs FY 2024-25: जानें, कितना भरना पड़ेगा अब टैक्स!