29 सितंबर को होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण शुरू, रेस डे जर्सी लॉन्च

Vedanta Zinc City Half Marathon 2024
29 सितंबर को होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण शुरू, रेस डे जर्सी लॉन्च

Vedanta Zinc City Half Marathon 2024: उदयपुर (सच कहूं न्यूज)। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने 29 सितंबर-2024 को होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के शुभारंभ की घोषणा के साथ ग्रामीण कुपोषण से बचाव हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस ऐतिहासिक आयोजन के उपलक्ष्य में, कंपनी ने आधिकारिक मैराथन पोस्टर लॉन्च किया। जिसमें उदयपुर में रन फार जीरो हंगर के नेक उद्धेश्य से उपस्थित अतिथियों को रूबरू कराया।

कलेक्टर अरविंद, आईजी अजयपाल ने पोस्टर किया लॉन्च

दौड़ के दिन की आधिकारिक जर्सी का अनावरण कलेक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा, हिंदुस्तान जिंक के सीईओ एवं मैराथन धावक अरुण मिश्रा और एनीबडी कैन रन, एबीसीआर के संस्थापक डॉ. मनोज सोनी ने किया। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन, एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन (एआईएमएस) और डिस्टेंस रेस का आधिकारिक सदस्य है, जिसे एआईएमएस प्रमाणन प्राप्त है।

हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने ग्रामीण कुपोषण से बचाव की आवश्यकता पर जोर दिया। मैराथन पोस्टर और रेस-डे जर्सी को एलईडी के माध्यम एवं अतिथियों द्वारा लांच किया गया। हाफ मैराथन 21 किलोमीटर, कूल रन 10 किलोमीटर और ड्रीम रन 5 किलोमीटर की श्रेणियों के साथ दुनियाभर के प्रोफेशनल और शौकिया धावकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव होगा। Vedanta Zinc City Half Marathon 2024

Nasa News: अंतरिक्ष से वापिस लौटा बिन चालक के विमान, लेकर आया रोमांचक तस्वीरें! देखें एक नजर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here