वासुदेव हत्याकांड: मुख्य आरोपी हरेंद्र जाट गिरफ्तार

Vasudev Murder Case, Accused, Harinder Jat, Arrested, Rajasthan

जोधपुर: जोधपुर शहर में दहशत का दूसरा नाम बन चुका गैंगस्टर हरेंद्र जाट उर्फ हीरा पकड़ा गया है। यह वही हरेंद्र है जिसने इस शहर में 4 मार्च से फायरिंग की लगातार छह वारदातों को अंजाम दिया था और रंगदारी वसूलने के लिए धमकी व चेतावनी देकर 17 सितंबर की रात सरदारपुरा सी रोड पर वासुदेव इसरानी की हत्या करवा दी थी। इस हत्याकांड से पूरा शहर हिल गया, बाजार और जोधपुर बंद हुए, मगर हीरा लगातार फोन पर धमकियां दे रहा था।

पुलिस को मंगलवार रात पिन-पाॅइंट सूचना मिली तो दो एसएचओ के नेतृत्व में टीमें अहमदाबाद भेजी गई। टीमों ने बुधवार अलसुबह ऑपरेशन शुरू किया तो शाम तक कामयाबी भी मिल गई। यह कामयाबी हीरा और पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल के रूप में थी, जो दोनों पकड़े गए। पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर हरेंद्र जाट के पकड़े जाने की जानकारी दी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।