वरुण गांधी बोले: सांसद व विधायक खुद वेतन के लिए मना करें

Varun Gandhi

भिवानी

सुलतानपुर के सांसद वरूण गांधी ने राजनीतिक सुधार पर बल देते हुए कहा कि सुदृढ़ सांसद व विधायक स्वत: अपनी तनख्वाह के लिए मना करें, ताकि देश के 400 करोड़ रुपये को बचाया जा सके। वरुण गांधी मंगलवार को आदर्श महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय नव निर्माण के लिए नई सोच एवं नया रास्ता विषय के तहत शैक्षणिक विचार विमर्श मंच को संबोधित कर रहे थे।

वरुण गांधी ने कहा कि बार-बार सांसदों की तनख्वाह बढ़े इस पर उन्हें आपत्ति नहीं है, लेकिन जिसने अपनी करोड़ों रुपयों की संपत्ति घोषित की हुई है, वे बार-बार तनख्वाह के लिए कहें ये कहां उचित है।

इसके लिए संवैधानिक ढांचा हो, लिविंग स्टैंडर्ड आदि मानकों को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी समय में केवल हाथ खड़े करने से तनख्वाह नहीं बढ़ेगी। इसके लिए अब बाकायदा रिव्यू होगा। उन्होंने भ्रष्टाचार पर कहा कि पारदर्शिता होगी तो भ्रष्टाचार के लिए जगह के लिए जगह ही नहीं बचेगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।