शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित

Shri Gurusar Modia News
शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित

श्री गुरुसर मोडिया। शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय, श्री गुरुसर मोडिया की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के लिए भाषण, निबंध तथा कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्राओं को डॉ. अंबेडकर के विचारों, संघर्षों और सामाजिक योगदान के प्रति जागरूक करना था। Shri Gurusar Modia News

भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्राओं ने समाज में समानता, अधिकारों और शिक्षा की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में कुमारी भागवंती (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्रथम, कुमारी वंशिका ने द्वितीय, तथा कुमारी समेस्ता (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में छात्राओं ने भावनात्मक एवं प्रेरणादायक कविताएं प्रस्तुत कीं। इसमें कुमारी लवप्रीत (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्रथम, कुमारी निशा (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर) ने द्वितीय, तथा कुमारी अनु बाला (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्राओं ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, संविधान निर्माण एवं शिक्षा में योगदान पर गंभीर विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में कुमारी मनीषा (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर) ने प्रथम, कुमारी महकवीर ने द्वितीय तथा कुमारी कोमल (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की NSS प्रभारी श्रीमती ललिता ने डॉ. अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला और छात्राओं को संविधान की पालना करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. नवजोत कौर गिल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा, ‘डॉ. अंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं, जो हमें संघर्ष, समानता और शिक्षा का महत्व सिखाते हैं।’ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। Shri Gurusar Modia News

Indian Railways: रेलवे ने दी गर्मी की छुट्टियों की सौगात, यात्रियों की हुई बल्ले बल्ले