सैंट मोमिना स्कूल में चल रहा है भारत विकास परिषद गौरव शाखा द्वारा संचालित शिविर
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज) मानव सेवा योजना के अंतर्गत भारत विकास परिषद गौरव द्वारा निर्धन बच्चों की सहायतार्थ सेंट मोमिना स्कूल (Saint Momina School) में लगाये गये ग्रीष्म कालीन विशेष शिविर के दूसरे दिन बच्चों ने विभिन्न खेल खेले और इको ब्रिक्स बनाना सीखा।
शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ (Launch) मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया गया। सरस्वती वंदना की गई। पहले दिन सीमा गर्ग द्वारा बच्चों को सिखाया गया गायत्री मंत्र को बच्चों से सुना गया। और महामृत्युंजय मंत्र की सामूहिक दीक्षा दी गई। सीमा गर्ग ने महामृत्युंजय मंत्र जाप का महत्व बताया और सभी बच्चों से कंठस्थ करने का आग्रह किया गया।नीता सिंघल ने बच्चों को पोयम सिखाई थी उसका श्रृवण कराया गया। चेतना के स्वर पुस्तक से क्रांति की मशाल को मशाल से जलाये जा, गीत का गायन किया गया बच्चियों को नृत्य कला सिखाई गई।
पूनम मांगलिक ने पुरानी बोतलों में प्लास्टिक (Plastic) के रैपर तथा पालीथिन भरकर इको ब्रिक्स बनाना सिखाया। इको ब्रिक्स बनाने और उसके उपयोग बताये गये। बच्चों को बताया गया कि अगले दिन अब तक सिखाये हुए का टैस्ट लिया जायेगा। मेहंदी सिलाई आदि के टिप्स दिए गए।
कार्यक्रम का समापन बच्चों को बिस्कुट, फ्रूटी आदि वितरित करके किया गया।
शिविर में सीमा गर्ग पूनम मांगलिक रेनू गर्ग,नीता सिंघल,अंजू गोयल आदि का सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें:– महिलाओं को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 11 जून से मिलने जा रही ये सुविधा