मुनीम के साथ मारपीट, रुपए छीनकर भागे, एक नामजद
हनुमानगढ़। ईंट भट्ठा पर मुनीम का कार्य करने वाले अधेड़ के साथ मारपीट कर चोटें मारने व जेब में रखे हिसाब के 40 हजार रुपए छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। टाउन पुलिस थाना में इस संबंध में एक नामजद व चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार पिन्टू कुमार (42) पुत्र रंगीला यादव निवासी वार्ड 11, लगनटोला पोस्ट बनाही पीएस शाहपुर जिला भोजपुर (आरा) बिहार ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह गणेश इंटरप्राइजेज ईंट भट्ठा, नाथांवाली थेहड़ी पीएस हनुमानगढ़ टाउन पर मुनिमी का काम करता है। ईंट भट्ठा पर 3 मार्च की रात्रि को करीब 9.15 बजे राजविन्द्र सिंह उर्फ बूटासिंह निवासी वार्ड 11, गांव ढोलनगर, पीएस संगरिया अपने साथ चार अन्य व्यक्तियों को लेकर आया व उसके साथ गाली-गलौज करने लगे।
देखते ही देखते इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। थाप-मुक्कों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। मारपीट के दौरान उसकी जेब में रखे हिसाब के 40 हजार रुपए निकाल लिए। शोर सुनकर शिव शंकर पाण्डेय व प्रेमसुख भागकर आए तो राजविन्द्र सिंह वगैरा मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अनुसंधान एएसआई राजवीर सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News
रंजिश के चलते गाड़ी से जान-बूझकर मारी टक्कर, अधेड़ का पैर टूटा, दो नामजद
हनुमानगढ़। मारपीट के संबंध में न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे की रंजिश के चलते पैदल जा रहे अधेड़ में गाड़ी से जान-बूझकर टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। गाड़ी की टक्कर लगने से अधेड़ का पैर टूट गया और कई जगह चोटें आईं। इस संबंध में अधेड़ की ओर से दो व्यक्तियों के खिलाफ रावतसर पुलिस थाना में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार बृजलाल (60) पुत्र रावताराम जाट निवासी टोपरियां तहसील नोहर ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका रमेश पुत्र रामसिंह डूडी व रामसिंह पुत्र नेकीराम जाट निवासी टोपरियां के साथ मारपीट के संबंध में न्यायालय में मामला चल रहा है। इसी रंजिश के कारण रमेश व रामसिंह उसे गाड़ी से एक्सीडेंट करवा कर जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं। वह 28 दिसम्बर 2024 की शाम करीब 5.45 बजे खेत से घर की तरफ आ रहा था। वह अपनी साइड में सडक़ से नीचे चल रहा था।
तभी पीछे से नोहर की तरफ से फॉरच्यूनर गाड़ी नम्बर एचआर 59 ई 1970 आई। चालक ने उसके पीछे से गाड़ी की टक्कर मारी। इससे उसका पैर टूट गया और सिर व छाती में चोटें आईं। हादसे के बाद वाहन चालक अपनी गाड़ी को लेकर घटनास्थल से भाग गया। उसे एम्बुलेंस की मदद से रावतसर के अस्पताल पहुंचाया गया। रावतसर के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। उसे हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में 4-5 दिन तक भर्ती रखा। बृजलाल के अनुसार रमेश व रामसिंह की उक्त फॉरच्यूनर गाड़ी के चालक के साथ मिलकर उसे जान से मरवाने की पूरी-पूरी साजिश थी। पुलिस ने रमेश व रामसिंह के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई मांगेराम मोठसरा को सौंपा है। Hanumangarh News
भीड़ ने सरपंच पर किया हमला, गाड़ी पर फेंकी ईंटें
हनुमानगढ़। चक 15 आरपी में सेम की समस्या के समाधान के लिए चल रहे सेमनाले के प्रोजेक्ट स्थल पर पहुंचे ग्राम पंचायत एक एसटीबी के प्रशासक (सरपंच) वारस अली पर आसपास की ढाणियों में रहने वाले लोगों ने हमला कर दिया। जान बचाकर भाग रहे सरपंच की गाड़ी पर इन लोगों ने ईंटें फेंकी। सरपंच के जान बचाकर भागने पर हमलावरों ने उसके जीजा व साला पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इससे चोटें लगने से दोनों घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन उससे पहले ही हमलावर वहां से इधर-उधर हो गए।
इस संबंध में सरपंच की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में आठ नामजद व 10-15 अन्य महिला-पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत एक एसटीबी के प्रशासक (सरपंच) वारस अली (40) पुत्र सफी मोहम्मद निवासी वार्ड छह, चक दस आरपी (ए) लखूवाली ने बताया कि उसकी ग्राम पंचायत के चक 15 आरपी में सेम की समस्या के समाधान के लिए सेमनाले का प्रोजेक्ट चल रहा है। सेमनाला प्रोजेक्ट जल संसाधन विभाग की ओर से अनुबंधित ठेकेदार के जरिए करवाया जा रहा है।
इस संबंध में जल संसाधन रावतसर के एक्सईएन ने उसे मौके पर बुलाया। जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां आशिक उर्फ निक्का पुत्र असकर अली, बगे खां पुत्र सुलतान खड़े थे। इन दोनों ने उस पर एक्सईएन के सामने हमला कर दिया। इतने में पड़ोस में इनकी ढाणियों से जावर खां पुत्र फलक शेर, शाहजहान पुत्र शाह विराम, हुसना पत्नी शाह विराम, फिरोजी उर्फ लोजी पुत्र बगे, आशिक की पत्नी नूरां, अफरान पुत्र शाह विराम व 10-15 अन्य पुरुष-महिलाएं हाथों में लाठियां, गण्डासियां लेकर आ गए। भीड़ को देखकर उसके जीजा अहमद खां (50) पुत्र हाजी निवासी चक 15 आरपी व साला जुमे खां (32) पुत्र सरदार अली निवासी चक 15 आरपी लखूवाली ने उसे वहां से निकाल दिया।
इस पर इन लोगों ने ईंटों से उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया। वह तो बचकर निकल गया लेकिन हमलावरों ने अहमद व जुम्मे को धारधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। उसने इसकी सूचना लखूवाली पुलिस चौकी में दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले। वारस अली के अनुसार आरोपी बार-बार इस तरह पंचायत के काम को बाधित करते हैं। इससे पूर्व भी पीएचईडी जेईएन व एईएन के सामने उसे घेर लिया था। तब मौके पर मौजूद लोगों ने उसे वहां से निकाला था। आरोपी राजनीतिक रंजिश के चलते बार-बार उसे घेर लेते हैं एवं जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने नामजद व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अनुसंधान लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई ओमप्रकाश कर रहे हैं। Hanumangarh News
Rajasthan Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, 6 की गई जान, एक गंभीर