सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। आइडियल पब्लिक स्कूल राजगढ़ में शनिवार को कक्षा नर्सरी से बारहवी तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में संस्था चेयरमैन डॉक्टर अनिल सांगवान व निदेशक रविंद्र श्योराण ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं दीपावली के पावन पर्व के विषय में सभी को महत्वपूर्ण जानकारी व संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान शास्त्री हाउस ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान भगत हाउस व तृतीय स्थान बॉस हाउस ने प्राप्त किया। Sadulpur News
वहीं दूसरी ओर कक्षा नर्सरी से पांचवी तक प्रथम स्थान कक्षा पांचवी के अमन व मयंक ने, द्वितीय स्थान कक्षा एल. के. जी. की संध्या यूकेजी के विहान ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान कक्षा प्रथम के यशवर्धन, कक्षा द्वितीय के लक्ष्य ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या अनीता सिहाग ने सभी बच्चों को इको फ्रेंडली दीपावली बनाने का संदेश देते हुए पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन पूजा रणवा, पूजा शर्मा, गौतम, एकता, निकिता, वीरेंद्र, पूजा शेखावत, सुमन जांगिड ने किया। इस मौके पर एस.एम.सी. सदस्य मनोज बेडवाल, मंदीप श्योराण व उत्तमराव आदि उपस्थित रहे। Sadulpur News
निगम में निजीकरण की कवायद का विरोध, सौंपा ज्ञापन