-
सांसद ने रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण करने के प्रोजेक्ट तैयार करने के दिए आदेश
-
रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण अब तक खर्च किया जा चुका 9 करोड़ का बजट
सच कहूूँ/देवीलाल बारना
कुरुक्षेत्र। केंद्र सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन को वाराणसी (Varanasi Railway Station) रेलवे स्टेशन की तर्ज पर मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में चयनित किया है। इस योजना के अनुसार कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन को वाराणसी रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को केन्द्र सरकार ने अनुमति दे दी है और नए डिजाइन का खाका भी तैयार कर लिया गया है। अहम पहलू यह है कि केन्द्र सरकार की तरफ से अभी हाल में ही कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण करने के लिए 11.15 करोड़ रुपए के बजट में से 9 करोड़ रुपए का बजट खर्च कर दिया गया है। फिलहाल इस नवीनीकरण के कार्य को रोककर नए डिजाइन के अनुसार विकसित करने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है।
शबाश! हरियाणा, फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने थपथपाई पीठ
सेक्टर 13 की तरफ से होगा नवीनीकरण : सांसद
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन को वाराणसी की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई है इस योजना के अनुसार अब नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का नया डिजाइन तैयार किया गया है। इसकी अनुमति सरकार द्वारा जारी कर दी गई है लेकिन अभी हाल में जो निर्माण कार्य चल रहा था उसे बीच में ही रोका गया है ताकि नए डिजाइन के अनुसार निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। सांसद ने अधिकारियों को आदेश दिए कि रेलवे रोड और सेक्टर 13 की तरफ से भी कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जाए क्योंकि अब सेक्टर 13 की तरफ भी अब आबादी हो गई है इसलिए दोनों तरफ का सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण का कार्य किया जाए।
सरस्वती पुल के निर्माण परखर्च किया जाएगा 5 करोड़ 40 लाख का बजट
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जीटी रोड चिडिया घर के सामने सरस्वती पुल का निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण कार्य पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से 5 करोड़ 40 लाख का बजट खर्च किया जाएगा। इस पुल का निर्माण कार्य आगामी एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। इस पुल का निर्माण कार्य 3 माह में पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने कहा कि पिपली से लेकर उमरी चौक से आगे तक करीब 8 किलोमीटर जीटी रोड पर उमरी तक शहर में प्रवेश का कोई निकासी द्वार नहीं है। इसलिए उमरी चौंक से पहले निकासी द्वार बनाया जाए, यह निर्माण कार्य सूर्य ग्रहण और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से पहले बनाने का प्रयास किया जाए।
जीटी रोड पर करनाल और अंबाला पर महाभारत थीम पर बनेंगे प्रवेश द्वार
सांसद ने कहा कि करनाल की तरफ से और अंबाला की तरफ से जीटी रोड पर कुरुक्षेत्र प्रवेश करने पर महाभारत थीम पर आधारित 2 प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने का काम किया जाए। इस प्रस्ताव पर एनएचएआई के अधिकारियों ने जवाब दिया कि उनके विभाग की तरफ से केवल एनओसी जारी की जाएगी। इन प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य राज्य सरकार के सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जाएगा। सांसद ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए एनओसी जारी की जाए ताकि केडीबी की तरफ से इन निर्माण कार्य को शुरू किया जा सके।
अब जीटी रोड पर अवैध कटों को रोकने के लिए बनेगी आरसीसी की दीवारें
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जीटी रोड पर अवैध कटों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इसलिए जीटी रोड पर अवैध कटों को बंद किया जाए। इस विषय पर एनएचएआई के अधिकारियों ने जवाब दिया कि सरकार की तरफ से जल्द ही कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में जीटी रोड के सभी अवैध कटों को ठीक कर दिया जाएगा। इस बार आरसीसी की दीवारें बनाई जाएंगी ताकि इन दीवारों को कोई तोड़ ना सके। सांसद ने कहा कि आरसीसी की दीवार बनने के बाद जो भी व्यक्ति दीवारों को तोडऩे का प्रयास करें उनके खिलाफ 48 घंटों के अंदर कार्रवाई करनी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही दीवारों के काम में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें