वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी

Varanasi Crisis Threatens To Blow Up Temple

2010 में भी यहां पर धमाके की कोशिश की गई थी

वाराणसी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को (Varanasi Crisis Threatens To Blow Up Temple) बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यहां के तमाम प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो0 विशंभर नाथ मिश्र को डाक के जरिये मिली एक पन्ने की चिट्ठी में छह दिसंबर से पहले मंदिर को तबाह करने की धमकी दी गई है। धमकी को गंभीरता से लेते हुये सुरक्षा एजेंसियों ने ऐहतियात के तौर पर इस मंदिर के अलावा विश्वप्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं बाबा काल भैरव मंदिर समेत तमाम प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा तत्काल बढ़ा दी है तथा आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

तमाम प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा तत्काल बढ़ा दी है

उन्होंने बताया कि प्रो0 मिश्र द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस (Varanasi Crisis Threatens To Blow Up Temple) के क्षेत्राधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। चिट्ठी में दो लोगों के नाम एवं मोबाइल नंबर भी दिये गए हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है। ज्ञातव्य है कि संकटमोचन मंदिर में 2006 में भी बम बिस्फोट हुआ था जिसमें कई लोग मारे गए थे। 2010 में भी यहां पर धमाके की कोशिश की गई थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।