महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज़)। Maharashtra: पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में लगातार समाज उत्थान में चल रहे 167 मानवता भलाई कार्यों का कारवां दिन-प्रतिदिन नेकी-भलाई की ऊंचाइयों को छू रहा है। Maharashtra
इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सांगली ब्लॉक के 85 मैंबर विक्रम इन्सां की बेटी वाणी इन्सां ने अपने जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। क्योंकि पूज्य गुरु जी Saint Dr MSG ji के वचन हैं कि आप जन्मदिन सालगिरह पर पेड़ लगाएं ताकि पर्यावरण संरक्षण हो और समाज का भला हो। Maharashtra
यह भी पढ़ें:– कुलपति ने छात्रों से कहा-ज्यादा बारिश से चना अधिक हो सकता है