‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ पहली वाणिज्यिक यात्रा पर वाराणसी के लिए रवाना

'Vande Bhart Express'

अगले सप्ताह के लिए टिकटों की बिक्री हो चुकी है

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रविवार को अपनी पहली वाणिज्यिक यात्रा पर नयी दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के लिए अगले सप्ताह के लिए टिकटों की बिक्री हो चुकी है। उन्होंने लिखा,‘वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी पहली वाणिज्यिक यात्रा पर नयी दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुई। अगले दो सप्ताह के लिए टिकटें पहले ही बिक चुकी है। यह ट्रेन आज आपकी हुई।

तय समय सारणी के अनुसार ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन नयी दिल्ली से सुबह छह बजे रवाना हो कर 10:18 पर कानपुर और 12:23 बजे इलाहाबाद तथा दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी से तीन बजे रवाना हो कर रात 11 बजे नयी दिल्ली आयेगी। मेक इन इंडिया के तहत बनी देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी उद्घाटन यात्रा में वाराणसी से वापस लौटते समय तकनीकी खराबी का शिकार हो गयी और दो बार रुकने के बाद करीब छह घंटे के विलंब से ट्रेन नयी दिल्ली स्टेशन पहुंची। राहत की बात यह रही कि ट्रेन वाणिज्यिक यात्रा पर नहीं थी, लिहाजा इसमें कोई आम यात्री सवार नहीं था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को नयी दिल्ली स्टेशन पर हरी झंड़ी दिखाकर वाराणसी रवाना किया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।