नेशन पब्लिक स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव, बच्चों ने ली पौधे संरक्षण की शपथ

Aurangabad News
स्थानीय नेशन पब्लिक स्कूल (एन पी एस) में शनिवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया।

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय नेशन पब्लिक स्कूल (एन पी एस) में शनिवार को वन महोत्सव (Van Mahotsav ) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट एवं प्रधानाचार्य डा शरद कुमार सिंह ने पौधा रोपण करके किया। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बेहद जरूरी है क्योंकि प्रदूषण आज मानव जीवन के लिए घातक और जानलेवा साबित हो रहा है। उन्होंने बच्चों को पेड़ पौधों का महत्व और उपयोगिता बताई। Aurangabad News

प्रधानाचार्य डा शरद कुमार सिंह ने कहा कि सभी मानवों,जीव जंतुओं के स्वस्थ रहने के लिए पेड़ों का सर्वाधिक महत्त्व है। पेड़ हमें जीवन दायिनी आक्सीजन प्रदान करते हैं और विषैली कार्बन डाइऑक्साइड गैस सोखते हैं। अतः सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए और उनकी समुचित देखभाल भी करनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्टाफ ने बागवानी, छायादार फलदार आदि विभिन्न किस्मों के पौधे रोपे। Bulandshahr News

बच्चों ने वृक्ष हमारा जीवन का उदधोष करते हुए पेड़ पौधों की समुचित देखभाल करने की भी शपथ ली। बच्चों को प्लास्टिक के दुष्परिणाम बताते हुए साफ सफाई रखने और सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग ना करने का आव्हान किया गया।समस्त स्टाफ मौजूद रहा। Aurangabad News

यह भी पढ़ें:– बाढ़ पीड़ितों को झटका, क्षतिग्रस्त घर के मुआवजे के रुप में मिलेंगे सिर्फ 6500 रुपए